Delhi Blue Line Metro: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कॉरिडोर पर मेंटेनेंस वर्क की वजह से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. इसकी जानकारी डीएमआरसी (DMRC) ने ट्वीट कर दी. ऐसे में रविवार को मेट्रो से कहीं जाने से पहले एक बार रूट जरूर चेक करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

DMRC ने ट्वीट कर दी है पूरी जानकारी DMRC ने ट्वीट कर बताया कि 10 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट के हिस्से पर मेंटेनेंस वर्क की वजह से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. ऐसे में यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए मेट्रो ने सूचना जारी करते हुए, उसके अनुसार अपनी यात्रा का समय निर्धारित करने की अपील की है.

ब्लू लाइन मेट्रो पर बाधित होंगी सेवाएं द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच, निर्धारित ट्रैक मेंटेनेंस के कारण मेट्रो परिचालन की सुविधाएं बंद रहेंगी. इसलिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवाओं के बहाल होने तक बंद रखा जाएगा. डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि सुबह 7 बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर सेक्शन तक मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिस वजह से इन रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी. इसलिए, मेट्रो सेवा शुरू होने तक यानी सुबह 7 बजे तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन सेक्शन बंद रहेगा.