Blast in Fumio Kishida Rally: जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा आज जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए. जापान के पीएम पर भाषण के दौरान पाइप बम फेंका गया. हालांकि, बम फटने से पहले पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पीएम किशिदा के निकलते ही यह पाइप बम फट गया और तेज धमाके से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM मोदी ने की हमले की निंदा

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “जापान के वाकायामा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हिंसक घटना के बारे में पता चला, जहां मेरे मित्र प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा मौजूद थे. यह जानकर राहत मिली कि वह सुरक्षित हैं. उनकी निरंतर कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं. भारत हिंसा के सभी कृत्यों की निंदा करता है.”

कब हुआ ये हादसा ?

प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा वाकायामा शहर में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उन पर पाइप बम फेंक दिया. चौकन्ने सुरक्षाकर्मियों ने पाइप बम उन तक पहुंचने से पहले ही प्रधानमंत्री को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इसके ठीक बाद एक बड़ा धमाका हुआ. इस कारण सभा में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस जानलेवा हमले में जापान के पीएम को कोई चोट नहीं आई वह एकदम सुरक्षित हैं.

एक संदिग्ध गिरफ्तार

जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके ने बताया कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पश्चिमी जापान के एक बंदरगाह के दौरे के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसवाले एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते दिखाई दे रहे हैं. जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके के मुताबिक, एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया. चैनल पर प्रसारित वीडियो फुटेज में पकड़े गए व्यक्ति के आसपास वर्दी और सादे कपड़े पहने कई पुलिस अधिकारी नजर आ रहे हैं.

नौ महीने पहले ही हुई थी पूर्व पीएम की हत्या

फूमियो किशिदा पर यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के नौ महीने बाद ही हुआ है. पूर्व पीएम शिंजो आबे पर जुलाई, 2022 में एक व्यक्ति ने घर में बनाई गई बंदूक से हमला कर दिया था. पूर्व पीएम की इस घटना में मौत हो गई थी. उन पर जुलाई 2022 में देश के पश्चिमी हिस्से नारा में तब हमला हुआ जब वह एक सड़क पर भाषण दे रहे थे.