Bird flu in Delhi Zoo: दिल्ली में चिड़ियाघर (Delhi Zoo) के अंदर बर्ड फ्लू (Bird flu) का मामला सामने आया है. चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का यह पहला मामला है. चिड़ियाघर में उल्लू (owls ) के शरीर में बर्ड फ्लू मिला है. इस उल्लू की मौत हो चुकी है. चिड़ियाघर में लोगों की आवाजाही पर ही रोक दी गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, चिड़ियाघर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने बताया है कि चिड़ियाघर में ब्राउन फिश उल्लू अपने पिंजड़े में मरा हुआ मिला था. इसके बाद अंदेशा होने पर उसके सैम्पल को टेस्ट के लिए दिल्ली सरकार के पशु पालन यूनिट को भेजा गया था. खबर के मुताबिक, जब भोपाल के आईसीएआर- राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान में आरटी-पीसीआर सिस्टम से टेस्ट हुआ तो उसके एच5एन8 एवियन इनफ्लुएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिड़ियाघर की बढ़ाई गई निगरानी Zoo enhanced surveillance

खबर में कहा गया है कि केंद्र एवं दिल्ली सरकार के नियमों और गाइडलाइन के मुताबिक, चिड़ियाघर को रोगाणु मुक्त करने के सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे चिड़ियाघर में निगरानी भी बढ़ा दी गई है. पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है. सतर्कता को ध्यान में रखते हुए पिंजड़ों में रखे गए पक्षियों को अलग कर दिया गया है. इन पक्षियों के खाने और उनके हेल्थ और उनके व्यवहार की लगातार निगरानी की जा रही है. खबर के मुताबिक चिड़ियाघर कैम्पस में चूना, विरकोन-एस और सोडियम हाइफोक्लोराइट का छिड़काव हो रहा है. यहां के कर्मचारी पक्षियों के पैरों को दिन में रेगुलर बेसिस पर पोटेशियम परमैगनेट से साफ भी कर रहे हैं.

चिड़ियाघर के अन्दर आवाजाही घटाई गई Movement inside the zoo decreased

चिड़ियाघर में जानवरों को खिलाने के लिए मुर्गियों को लाने पर रोक लगा दी गई है, चिड़ियाघर के अन्दर गाड़ियों का आना-जाना पहले ही मना किया जा चुका है. कर्मचारियों की आवाजाही भी जरूरत भर ही हो रही है. बीते सोमवार को

दिल्ली के पार्कों और झीलों में मरे मिले कौए और बत्तखों के भी बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई थी.

पक्षी से मनुष्य में इसके फैलने की बात अब तक नहीं It has not yet spread from bird to man

खबर के मुतबिक, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संजय लेक से बतखों के नमूनों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इस वजह से उस क्षेत्र को अच्छी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है. अगर वहां बतखों के पंख फैले हों या उनका कुछ दूसरा पदार्थ गिरा हो तो उससे संक्रमण न हो, इसके लिए पूरी सफाई कराई जा रही है. दिल्ली सरकार के मुताबिक पक्षी से मनुष्य में इसके फैलने की बात अब तक सामने नहीं आई है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें