MGNREGA: झारखंड सरकार ने मनरेगा मजदूरों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने उनके खाते में 350 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. केंद्र से बकाया भुगतान होने के बाद ये रकम जारी की गई. आपके बता दें कि यहां मजदूरी के तौर पर 225 रुपये का भुगतान किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केन्द्र से मनरेगा की सोलहवीं किश्त जारी होने के बाद झारखंड में मनरेगा के तहत मजदूरों को राज्य सरकार ने बकाया 350 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है. रांची में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि में मनरेगा के तहत मजदूरों का 350 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया था, जिसे इस सप्ताह उनके खाते में डाल दिया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के दौरान कोई भूखा न रहे, इसके लिए सरकार कोशिश कर रही है. 

जमा किए 350 करोड़ रुपये

सरकार के स्तर पर न सिर्फ बाहर से आए लोगों बल्कि मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों का भी खास खयाल रखा जा रहा है. और यही वजह है कि सरकार ने उनके खाते में मजदूरी के रूप में 350 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं. मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि झारखंड के मनरेगा मजदूरों की मजदूरी मद में 350 करोड़ रुपया बकाया था. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही थी. यह रकम अब तक झारखंड को नहीं मिली थी. हालांकि केंद्र सरकार ने इस कारोबारी साल की सोलहवीं किश्त जारी कर दी है.

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सभी मजदूरों के खाते में पैसे जमा कर दिये गये. केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 194 रुपये से बढ़ाकर 198 रुपये कर दी है. इसके बाद झारखंड सरकार मनरेगा मजदूरों को राज्य सरकार के मद से 27 रूपये और बढ़ाकर 225 रुपये का भुगतान कर रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें