Coronavirus से घबरा रहे हैं तो AIIMS आपके लिए अच्‍छी खबर लाया है. AIIMS ने एक इश्तिहार निकालकर लोगों से कोवैक्‍सीन (Covaxin) के तीसरे फेज के ट्रायल के लिए आगे आने को कहा है. इसके लिए 31 दिसंबर 2020 तक एनरोल होकर वैक्‍सीन के ट्रायल फेज में हिस्‍सा ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वदेशी कंपनी Bharat biotec की लैब में बनी Covaxin कोरोना वायरस के खतरे से 12 महीने तक सेफ रखेगी. इस वैक्सीन के सेकंड फेज के नतीजे शानदार रहे हैं. इसका तीसरा चरण चल रहा है लेकिन कंपनी ने उससे पहले ही वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है.

Phase 2 में 380 पर Trial

स्टडी के आधार पर यह भी पाया गया कि वैक्सीन लगाने से बनी एंटीबॉडी 6 महीने से 12 महीने तक सुरक्षित रह सकती हैं. Phase 2 का ट्रायल 380 प्रतिभागियों पर किया गया था जिसमें स्वस्थ बच्चे और वयस्क शामिल थे. 4 हफ्ते के अंतराल पर वैक्सीन की दो डोज लगाई गई. कोई सीरियस साइड इफेक्ट नहीं पाए गए.

Covaxin सबके लिए फायदेमंद

वैक्सीन हर उम्र के लोगों और महिला-पुरुषों पर बराबरी से कारगर साबित हुई है. तीसरे चरण के टेस्‍ट के नतीजों से पहले इसे मंजूरी नहीं मिलेगी. भारत में सबसे पहले ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड को मंजूरी मिलेगी. दिसंबर के अंत तक इस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकता है.

जनवरी में Vaccination

इससे पहले हेल्‍थ मिनिस्‍टर Dr. Harsh Vardhan ने बताया था कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में भारत (India) में वैक्सीनेशन (Vaccination) शुरू हो जाएगा. हालांकि, वैक्सीन की सुरक्षा और उसके प्रभाव पर भी नज़र रहेगी.

30 करोड़ की List तैयार

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगी, लेकिन वैक्सीन लगवाना मर्ज़ी पर निर्भर करेगा. उन्होंने बताया कि जिन 30 करोड़ लोगों को पहले vaccine दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ frontline workers, 50 वर्ष से ज्‍यादा उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 वर्ष से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई ​बीमारी है.

Vaccination की तैयारी

डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत Vaccine के डेवलपमेंट और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है. Vaccine को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. हमारे regulator बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि भारत में Vaccination की तैयारी कैसी है?

Zee Business Live TV