Ayushman Bharat Yojna in Haryana: हरियाणा के निवासियों के लिए खुशखबरी है. अब एक लाख 80 हजार रुपए से तीन लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को भी आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है. अब लाभार्थी परिवार 1500 रुपए जमा कर लाभ उठा सकेंगे.  स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से कार्ड बनाने के लिए पोर्टल खोल दिए जाएंगे. इस घोषणा के बाद हरियाणा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. 

15 अगस्त 2023 से खोला जाएगा पोर्टल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ऑफिस हरियाणा के मुताबिक योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 अगस्त 2023 से पोर्टल खोला जाएगा. अब तक 30 लाख परिवार आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं. इस घोषणा के बाद 8 लाख परिवार योजना का लाभ उठा सकेंगे. यानी अब कुल 38 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. गौरतलब है कि आयुष्मान भारत का नाम हरियाणा में चिरायु योजना है.  राज्य में 12 लाख अंत्योदय परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है. 

पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज 

हरियाणा के चिरायु योजना के तहत 1500 प्रकार की बीमारियों का इलाज हरियाणा की सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह की 715 सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त में करवा सकते हैं. इस योजना की मदद से ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेना है, तो आवेदक को गोल्डन हेल्थ कार्ड बनवाना होगा. चिरायु योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए होंगे दस्तावेज  

आयुष्मान या चिरायु योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदक का निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का मोबाईल नंबर, आवेदक का इमेल आईडी आदि की जरूरत होगी. आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.