Aarogya setu की तरह आयुष मिशन का आयुष कवच ऐप (Ayush kawach app) भी coronavirus mahamari में काफी मददगार बन रहा है. इस ऐप से आप घर बैठे इलाज की सुविधा ले सकते हैं. ऐप से फोन करके आयुर्वेद (Ayurveda), यूनानी और होम्योपैथी (Homeopath) विशेषज्ञों से बीमारियों से बचाव के लिए सलाह मिलती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इस ऐप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 मई को लॉन्च किया था. अब तक इसे 12.5 लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

इसमें मेडिकल साइंट की तीन विधाओं के करीब 230 डॉक्टर सुबह 8 बजे रात 8 बजे तक इलाज बता रहे हैं. आयुष मिशन निदेशक राजकमल के मुताबिक तीन दिन में 1000 से अधिक लोगों ने जानकारी ली है. इस ऐप पर एक बार में 100 से 150 कॉल रिसीव की जा सकती हैं.

आयुष विधा में लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए 2 जून को इसमें विशेष फीचर टेली परामर्श जोड़ा गया है. इसे आयुष टेली कवच का नाम दिया गया है. ऐप से फोन कॉल पर डॉक्टर मरीज या उसके अटेंडेट से बात कर बीमारी के लक्षण या दूसरे सवालों के जवाब देते हैं. इसके अलावा ऐप पर आयुष संवाद कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. हर शाम 5 बजे से ऐप पर लाइव कार्यक्रम चलता है.

Zee Business Live TV

इस ऐप में तमाम ऐसी सुविधाएं हैं, जो लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं. कोविड-19 (covid 19) से बचने के उपाय, लाइव योग, रोग प्रतिरोधक बढ़ाने की क्षमता के उपाय, मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में योगदान और राज्यस्तरीय कंट्रोल की जानकारी दी गई है.

इसी तरह aarogya setu ऐप में टेलीफोन से Doctor के परामर्श (Consultation) की सुविधा जोड़ी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के खिलाफ जारी अभियान को मजबूती देने को लेकर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिये आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लिकेशन का इस्‍तेमाल जरूरी कर दिया है.