Assembly Election Results 2021 Live Update: बंगाल में 'दीदी' की वापसी, असम-पुड्डुचेरी में BJP, तमिलनाडु में DMK का परचम, केरल में दोबारा LDF
West Bengal (WB), Tamil Nadu, Kerala, Assam Assembly Election Results 2021 LIVE Updates: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का अपडेट
Assembly Election Results 2021 Live Update:कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. हालांकि, ममता के लिए एक झटका यह है कि वे नंदीग्राम सीट बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के हाथों हार गई हैं. असम में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. वहीं, तमिलनाडु में स्टालिन की अगुवाई में डीएमके बहुमत के साथ जीत गई है. केरल में एक बार फिर एफडीएल ने अपना दबदबा दिखाया है. केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बीजेपी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है.
West bengal election results 2021: TMC जीती, 'दीदी' की नंदीग्राम से हार
बंगाल के हाई वोल्टेज सत्ता संघर्ष में सत्तारुढ़ टीएमसी ने एक बार बाजी मार ली है. प्रचंड बहुत के साथ टीएमसी जीत की हैट्रिक बनाने जा रही है. हालांकि, सबसे बड़ा झटका यह है कि ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम से अपना चुनाव बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी के हाथों 1736 वोटों से हार गई हैं. पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पूरी पार्टी की तरफ से पूरा दमखम लगा देने के बावजूद 77 सीटों तक ही सिमट.गई. 294 सीटों वाली बंगाल विधानसभा में सरकार बनाने का जादुई आंकड़ा 148 सीटों का है. टीएमसी करीब 213 सीटों पर जीत दर्ज की है. बता दें, पश्चिम बंगाल 2016 विधानसभा चुनाव के नतीजों में ममता बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी को 211, कांग्रेस को 44 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं. वहीं, सीपीएम 26 सीटों पर सिमट गई थी.
Assam election results 2021: फिर सोनेवाल सरकार
असम में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करने जा रही है. 126 सीटों वाली असम विधानसभा 2021 के चुनाव नतीजों में बीजेपी गठबंधन ने 75 सीटें जीती हैं. असम में सरकार बनाने के लिए 65 सीटों की जरूरत पड़ेगी. 2016 में सर्वानंद सोनेवाल की अगुवाई में बीजेपी ने 15 वर्षों से असम में जारी तरूण गोगोई की कांग्रेस सरकार को हराकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई थी. बीजेपी गठबंधन ने इतिहास रचते हुए पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाई थी.
Tamil Nadu election results 2021: DMK ने छीनी सत्ता
दक्षिण के बड़े राज्य तमिलनाडु के विधानसभा नतीजे एकतरफा डीएमके गठबंधन के पक्ष में हैं. स्टालिन के नेतृत्व में डीएमके सरकार बनाने जा रही है. 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा में डीएमके गठबंधन को करीब 159 सीटें मिली हैं. वहीं, एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन को 75 सीटों पर जीत दर्ज की है. तमिलनाडु में सरकार बनाने के लिए 118 सीटें चाहिए. इससे पहले 2016 में हुए विधानसभा में जयाललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके भारी बहुमत से सत्ता में वापसी की थी. एआईएडीएमके को 234 में से 136 सीटें मिली थीं. जबकि, के करुणानिधि की अगुवाई में डीएमके को 89 सीटें मिली थीं. कांग्रेस पार्टी 8 सीटों पर सिमट गई थी और बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था.
Kerala election results 2021: LDF की फिर वापसी
केरल की 140 सीटों वाली विधानसभा में पी. विजयन की अगुवाई में एलडीएफ दोबारा से सत्ता में वापसी कर रही है. राज्य में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी दोबारा सत्ता में वापसी कर रही है. एलडीएफ और कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के बीच सीधा मुकाबला रहा. एलडीएफ के खाते में 99 और यूडीएफ के खाते में 41 सीटें जाती हैं. बीजेपी का खाता खुला है. केरल में सरकार बनाने का जादूई आंकड़ा 71 सीटों का है.
Puducherry election results 2021: BJP सरकार तय
केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. 30 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी गठबंधन को 16 सीटें मिली है. कांग्रेस 9 सीटों तक सिमट गई है. अन्य को 5 सीटें मिली हैं. 2016 में कांग्रेस गठबंधन को 17 सीटें मिली थीं. हालांकि, बाद में गठबंधन में टूटने के बाद सरकार गिर गई और प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लग गया था.
Zee Business LIVE यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.