Assembly elections 2022: देश में अपनी सरकार के लिए मतदान करना जरूरी है. वहीं वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी (Voter ID) का होना जरूरी है. यह एक तरह का पहचान पत्र होता है, जिसका इस्तेमाल नागरिक मतदान करते समय करते हैं. इसके अलावा भी वोटर आईडी का कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड (Aadhaar Card), पैन कार्ड (PAN Card) की तरह ही वोटर आईडी कार्ड भी कई जगह पर प्रूफ के तौर पर काम करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई लोग ऐसे हैं जिनका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या किसी वजह से नहीं मिल पाया है. अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे अपने पोलिंग बूथ पर जाकर आराम से वोट डाल सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

https://electoralsearch.in' पर भी विजिट कर सकते हैं. 

स्टेप 3: यहां आपको सबसे पहले अपना नाम दर्ज करना होगा.

स्टेप 4: फिर आपको अपने पिता का नाम यहां दर्ज कराना होगा. 

स्टेप 5: इसके बाद अपनी आयु अथवा जन्मतिथि में से किसी एक विकल्प को चुनकर उसे दर्ज करें.

स्टेप 6: फिर अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा. 

स्टेप 7: जेंडर के बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा. 

स्टेप 8: अब आपको अपने जिले की दी गई लिस्ट में से सेलेक्ट करना होगा. 

स्टेप 9: फिर आपको अपना 'विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र' सेलेक्ट करना होगा. 

स्टेप 10: यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड भरना होगा. 

स्टेप 11: इसके बाद आपको 'सर्च' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

स्टेप 12: यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपकी स्क्रीन पर आपके पोलिंग बूथ से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने सामने आ जाएगी.