क्रिकेटर विराट कोहली (Viral kohli) और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) सबसे लोकप्रिय कपल में से एक हैं. इन दोनों ने साथ मिलकर बीते दिन कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से निपटने के लिए एक रिलीफ फंड (Relief Fund)  कैंपेन शुरू किया था. साथ ही मदद के तौर पर कपल ने इसमें 2 करोड़ रुपए (2 Crore) दान भी किए. जहां सोशल मीडिया पर लोगों से आग्रह किया कि वो इस रिलीफ फंड में दान कर पहल करें. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 24 घंटे बीत जाने के बाद पोस्ट कर बताया कि इस रिलीफ फंड में 3.6 करोड़ रुपए की अमाउंट आ गई है. ऐसे में उन्होंने लोगों को दान करने के लिए शुक्रयअदा किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर किया लोगों से आग्रह (Urged people on social media)

एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा कि, 'उन सभी को धन्यवाद और आभारा व्यक्त करती हूं, जिन्होंने योगदान किया. हम आधे रास्ते तो पार कर आए हैं, अब हमें आगे बढ़ने है.' वहीं विराट (Virat Kohli) ने भी पोस्ट एक पोस्ट के जरिए लोगों का धन्यवाद किया है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि, '24 घंटे से कम समय में 3.6 करोड़ रुपए की राशि जमा कर ली गई है. जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. देश की सहायता करने के लिए राशि जमा करने के लिए आगे भी मदद करें. सभी का धन्यवाद.'

मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे (Come together to overcome this crisis)

विराट (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) दोनों ही कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. बीते दिन रिलीफ फंड (Relief Fund) की पहल करते हुए दोनों ने एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कपल ने कहा, 'हमारा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) से लड़ रहा है. हमारा हेल्थकेयर सिस्टम चैलेंजेज का सामना कर रहा है, अपने लोगों को तकलीफ में देख मेरा दिल दुखता है. इसलिए मैंने और विराट ने एक कैंपेन की शुरुआत की है, कोविड 19 रिलीफ के लिए फंड इक्ट्ठा करने के लिए. #InThisTogether. हम सब मिलकर इस क्राइसिस से उबरेंगे. आप सभी से विनती है कि आप देश और देश के लोगों के सपोर्ट में अपना खड़े हो जाएं, जहां इस मुश्किल वक्त में आपका योगदान लोगों की जान बचा सकता है.'

कितने दिन और चलेगा ये कैंपेन (How many days Will this campaign run)

आपको बता दें इन दोनों (Anushka Sharma- Viral kohli) का ये कैंपने 7 दिन तक चलेगा. इस फंड से उन मरीज़ों की मदद की जाएगी, जिन्हें ऑक्सीजन (Oxygen), मेड‍िकल मैनपावर (Medical Manpower) की सख्त जरुरत है. साथ ही वैक्सीनेशन (Vaccination) के प्रति जागरुक और अन्य टेलीमेड‍िस‍िन सुव‍िधाएं भी दी जाएंगी. इस बढ़ते प्रकोप की वजह से बॉलीवुड के कई सितारें देश की मदद के लिए आगे आए हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें