Anand Mahindra Next Travel Destination Calculation: जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Twitter) पर लोगों के सामने एक खास कैलकुलेशन रखा है. इसमें आप अगली बार कहां घूमने (Next Travel Destination) जाएंगे, यह समझ सकते हैं. महिंद्रा ने इसमें 15 डेस्टिनेशंस की लिस्ट दी है और उसे कैलकुलेट करने के कुछ फॉर्मूले या तरीके भी बताए हैं. यह कैलकुलेशन आपको काफी पसंद आएगा. आनंद महिंद्रा उन उद्योगपतियों में शुमार हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ खास चीजें पोस्ट करते रहते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैलकुलेशन में शामिल किए गए हैं ये डेस्टिनेशंस (These Destinations included for the calculation)

अपने अगले ट्रैवल डेस्टिनेशन (Next Travel Destinations) के लिए कैलकुलेशन में आनंद महिंद्रा ने जिन 15 डेस्टिनेशंस की लिस्ट रखी है, उनमें- न्यूजीलैंड, मेक्सिको, कनाडा, इंडिया, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, कम्बोडिया, स्टे ऐट होम, इंग्लैंड, ब्राजील, इंडोनेशिया, थाईलैंड, स्पेन और सिंगापुर शामिल हैं. इन सभी डेस्टिनेशंस के 1 से लेकर 15 तक सीरियल नंबर हैं.

कैसे करना है कैलकुलेशन (How to do the calculation)

इसके कैलकुलेशन के लिए आनंद महिंद्रा ने कुछ खास फॉर्मूला या प्रोसेस बताए हैं. सबसे पहले इन सीरियल नंबर में से 1 से 9 तक का नंबर सलेक्ट करें. अब इसे 3 से गुना (Multiply) कर दें. फिर 3 जोड़ दें. इसके बाद दोबारा 3 से  गुना करें. अब जो आपको दो अंकों का एक साथ नंबर मिला है, उस संख्या को जोड़ें. इसके बाद जो फाइनल नंबर आपको मिलेगा, वही आपका अगला ट्रैवल डेस्टिनेशन होगा. 

Thar पर महिंद्रा ने कहा- आपने मेरा साल बना दिया (Thar waiting time)

महिंद्रा की हाल में पेश एसयूवी Thar को कस्टमर्स को शानदार सपोर्ट मिला है. ट्विटर पर एक प्रशंसक ने जब लिखा कि मेरा 5 साल का बेटा जो BMW का बहुत बड़ा फैन था, टेस्ट ड्राइव के बाद अब उसे थार ही चाहिए. इस पर आनंद महिंद्रा ने लिखा- You just made my day... perhaps my week...maybe my year..

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

उस प्रशंसक ने महिंद्रा से थार की वेटिंग पीरियड (Thar waiting time) को कम करने की अपील की. आनंद महिंद्रा ने इस पर लिखा कि हम काफी जोर-शोर से अपना प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं.