Amazon Prime Video Unconditional Apology for web series Tandav: OTT प्लेटफॉर्म का क्रेज और डिमांड बीते साल से ही दर्शकों के बीच काफी तेजी से बढ़ता दिखी है. इसी के चलते भारत में इन प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ (Web Series) और फिल्मों (Online Movies) में दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर भी काफी सारे बवाल हो चुके हैं. जिसे लेकर अब भारत सरकार (Central Government) भी एक्शन मोड में आ गई है. इन सबमें सबसे ज्यादा आग पकड़ने वाला मुद्दा था राजनीति पर आधारीत वेब सीरीज़ Tandav. जिसे इसी साल 15 जनवरी. 2021 को Amazon प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बड़ा विवाद हो गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच गया था जिस वजह से दर्शकों द्वारा आपत्तिजनक पाए गए सीन्स को सीरीज़ से हटाना पड़ा था. जिसके चलते बीती शाम Amazon Prime Video ने अपनी Original वेब सीरीज़ तांडव के लिए बिना शर्त दर्शकों से माफ़ी मांगी ली है. सैफ अली खान, (Saif Ali Khan) मोहम्मद जीशान अय्यूब स्टारर इस सीरीज़ के कई दृश्यों को लेकर खासा विवाद पैदा हो गया था.

Amazon Prime Video ने दर्शकों से माफी मांगते हुए अपना बयान में साफ़ कहा है कि उन्हें अत्यंत खेद है कि इस Fictional सीरीज़ के कई दृश्य (Scenes) दर्शकों को आपत्तिजनक लगे. भावनाओं को ठेस पहुंचाना उनका मक़सद नहीं था. जैसे ही उन्हे सीन्स के बारे में पता चला तो उसे सीरीज़ से तुरंत हटा दिया गया था. दर्शकों की विविध भावनाओं का Amazon Prime Video सम्मान करता हैं और बिना शर्त उन सभी से माफी मांगता हैं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है.

कंपनी ने माफीनामें में साफ़ किया कि भारतीय क़ानूनों का अनुपालन करते हुए और दर्शकों की संस्कृति और आस्थाओं का सम्मान करते हुए वो आगे भी दर्शकों के लिए मनोरंजक टॉपिक्स लेकर आने के लिए प्रतिबद्ध है. ग़ौरतलब है कि यह माफ़ीनामा सरकार के OTT platforms को लेकर बनाए गए नियमों के बाद जारी किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें