Corona Vaccination latest news in hindi: कोरोनावायरस (coronavirus) के खिलाफ तेज गति से देशभर में वैक्सीनेशन प्रक्रिया (vaccination) चल रही है. कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच राज्य सरकारों ने भी वैक्सीनेशन में तेजी लाने का काम किया है. लोगों में कोरोना का खौफ अभी भी है और विशेषज्ञों ने सितंबर में तीसरी लहर की चेतावनी भी दी है. ऐसे समय में सरकार की कोशिश अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने का लक्ष्य है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) ICMR के साथ मिलकर जल्द ही लोगों को बड़ी राहत पहुंचाने वाली है. जल्द ही सिंगल क्लिक पर Covid-19 संबंधित हर सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाया करेगी. इसकी आधिकारिक घोषणा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) 10 दिनों के अंदर कर सकती है. यह पूरी तरह से डिजिटल आधारित एप होगी, जहां एक ही क्लिक पर सारी जानकारियां उपलब्ध हो जायेगी. भारत में लगाए जाने वाले टीकों का पूरा लेखा-जोखा एक ही जगह होने से लोगों को बड़ा फायदा पहुंच सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

कई राज्यों में यात्रियों के लिए RT-PCR जांच जरूरी

कई राज्यों और देशों ने यात्रियों के लिए RT-PCR जांच अनिवार्य कर रखी है. ऐसे में सरकार जल्द ही इसकी रिपोर्ट को CoWIN से जोड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसा होने से यात्रियों को एक राज्य से दूसरे राज्य जाने में सहूलियत मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) और ICMR के इस प्रयास से वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ-साथ दूसरे जांच की रिपोर्ट भी एक जगह से आसानी से मिल जाया करेगी. 

दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 31 नए केस

वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 31 केस सामने आए हैं. दिल्ली में मौजूदा कोरोना संक्रमण दर 0.04 फीसदी है. वहीं 32 लोग कोरोना से ठीक हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुईं. सक्रिय मामलों की संख्या 392 है. दिल्ली में कोरोना से मौत का अभी तक कुल आंकड़ा 25,080 है. हालांकि, राज्य के लिए अभी राहत की बात यह है कि दिल्ली में पिछले चार दिनों से कोरोना से एक भी शख्स की मौत नहीं हुई है.