SS Rajamouli 'RRR' Release Postponed: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और रामचरण (Ramcharan) की फिल्म मच अवैटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण मेकर्स ने इस फिल्म को पोस्टरपोन करने का फैसला किया है. हालांकि, इससे फिल्म से जुड़े लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे. कोरोना की वजह से फिल्म पहले ही करीब डेढ़ साल लेट रिलीज हो रही थी. इस फिल्म की चर्चाएं पिछले तीन साल से लगातार सुर्खियों में है. लेकिन एक बार फिर इस बड़ी बजट की फिल्म के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म में साउथ सिनेमा के दो-दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) लीड रोल में हैं, एक कारण यह भी है कि इसको लेकर फैंस के बीच गजब का उत्साह बना हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

ओमिक्रॉन वायरस के कारण कई राज्यों में थिएटर बंद

ओमिक्रॉन वायरस (Omicron Virus) के मामले बढ़ने की वजह से कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिया गया है. फिल्म 7 जनवरी 2021 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने अब इसकी डेट को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है. हालांकि, नई डेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आ सकी है. आरआरआर के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फैंस को इसके रिलीज को टालने की बात कही है. 

रिलीज टलने से मेकर्स को बड़ा नुकसान

मेकर्स ने लिखा कि सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए हम अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने के लिए मजबूर हैं. सभी फैंस का बिना किसी शर्त के प्यार देने के लिए धन्यवाद. हालांकि, यह फैसला मेकर्स के लिए आसान नहीं था. क्योंकि पहले से ही फिल्म के प्री बुकिंग शुरू कर दी गई थी. इसके अलावा फिल्म का प्रमोशन भी जोरों पर किया जा रहा था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसमें करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.