कोरोना का असर (Corona Impact) हर छोटे-बड़े आदमी पर दिखाई दे रहा है. तमाम लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं और बहुत लोगों की तनख्वाह में कटौती हुई है. सैलरी में कटौती का असर हर वर्ग पर पड़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के प्रमुख सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) का वेतन पैकेज 2019-20 में तीन फीसदी घटकर 30.13 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के शेयर की कीमत और अन्य लाभों में कमी से पैकेज कम हुआ है.

भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर 2018-19 में मित्तल का वेतन-भत्ता (Sunil Mittal's remuneration) 31 करोड़ रुपये था.

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है. उनके वास्तविक वेतन में आई कमी की मुख्य वजह शेयर कीमतों और अन्य लाभों का मूल घटना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मित्तल का मूल वेतन 2019-20 में 26.97 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के समान ही है. हालांकि आयकर अधिनियम की धारा 17(2) के तहत उन्हें उपलब्ध कराए गए भत्तों का मूल्य पिछले साल के 1.87 करोड़ रुपये से घटकर 99.8 लाख रुपये रह गया है. उनके रिटायरमेंट भत्ते भी 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं.

मित्तल को एक अक्टूबर 2016 को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्ति किया गया था.