AIIMS OPD Order: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और सफदरजंग अस्पताल सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी चार अस्पताल को दोपहर ढाई बजे तक बंद रहने का आदेश किया था. इस आदेश पर विवाद होने के बाद AIIMS ने ओपीडी बंद रखने का फैसला वापस लिया.‌अब सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी. इसके अलावा इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी. एम्स द्वारा नया आदेश जारी किया गया हैं. 

AIIMS OPD Order: क्रिटिकल केयर यूनिट और अपॉइटमेंट वाले मरीजों के लिए ओपीडी खुले रहेंगे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्स ने एक नये ऑफिस ऑर्डर में बताया कि अस्पताल की ओपीडी निर्धारित तिथि पर अस्पताल आने वाले मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो. इसके अलावा डॉक्टरों की सुविधा मिल सके. ऑर्डर में कहा गया कि सभी जरूरी क्रिटिकल केयर सेवाएं भी चालू रहेंगी ताकि मरीजों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. आदेश में आगे कहा कि सभी चीफ और HOD यूनिट और डिपार्टमेंट, यूनिट और ब्रांच ऑफिसर को आदेश दिया जाता है कि अपने साथ काम कर रहे स्टाफ को इसके बारे में ये जानकारी दें.  

AIIMS OPD Order: सफदरजंग अस्पताल ने जारी किया था ऑर्डर, आठ से 10 बजे तक होगा ओपीडी का रजिस्ट्रेशन

एम्स के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि मरीजों को दिए गए समय को पुनर्निर्धारित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई मरीज आता है तो हम उन्हें समायोजित करने का प्रयास करेंगे.’’ अधिकारी ने कहा कि शाम की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) चालू रहेगी. सफदरजंग अस्पताल के एक नोटिस के अनुसार, 22 जनवरी (सोमवार) को ओपीडी सेवाओं के लिए पंजीकरण का समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगा. 

एम्स और सफदरजंग अस्पताल के अलावा लेडी हार्डिंग अस्पताल के एक परिपत्र में कहा गया है, ‘अस्पतालों का बाह्य रोगी विभाग सोमवार को सुबह 8-10 बजे तक रोगी पंजीकरण के साथ कार्य करेगा और सभी पंजीकृत रोगियों का इलाज किया जाना चाहिए.’ राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ने कहा कि सोमवार को ओपीडी, प्रयोगशाला सेवाएं और नियमित सेवाएं अपराह्न 2.30 बजे तक बंद रहेंगी.