CoronaVirus New Strain: दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) ने ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (CoronaVirus New Strain) को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि यह नया स्ट्रेन बेहद संक्रामक है, इसलिए हमें इससे ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है. उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि ऐसा भी संभव है कि ब्रिटेन का नया स्ट्रेन भारत में नवंबर या फिर दिसंबर की शुरुआत में ही आ गया हो, लेकिन ये भी है कि पिछले कुछ हफ्ते के दौरान देश में कोरोना के मामलों में ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से देश भर में अबतक 25 लोग संक्रमित हो गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्स के निदेशक गुलेरिया ने कहा कि अध्ययन से पता चलता है कि ब्रिटेन से फैल रहा ये कोरोना का नया स्ट्रेन अधिक संक्रामक है, इसलिए यह चिंता का विषय बनता जा रहा है. ब्रिटेन से आनेवाली फ्लाइट्स को भी लेकर सरकार ने बहुत से चीजें निर्धारित की हैं। इसके लिए कंसोर्टियम की स्थापना की गई है जो भारत आए नए स्ट्रेन का अध्ययन करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर नए स्ट्रेन से भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हैं तो हम कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम हैं.

भारत बहुत अच्छी स्थिति में India in very good condition

डॉ गुलेरिया ने कहा कि अभी भारत बहुत अच्छी स्थिति में है, हमारे दैनिक नए मामलों में कमी आई है. हमारी रिकवरी दर अधिक है और कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी अब कम होती जा रही है. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि नए स्ट्रेन के कारण हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम इसे भारत में बड़े पैमाने पर न आने दें.

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन की मंजूरी है खुशखबरी Oxford vaccine approval is good news

ऑक्सफर्ड एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर डॉ गुलेरिया ने कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है कि इस वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गई है. उनके पास मजबूत आंकड़े हैं.भारत में, वही टीका सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित किया जा रहा है. यह न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के कई हिस्सों के लिए एक बड़ा कदम है.

आसान होगा वैक्सीनेसन Vaccination will be easy

देश में वैक्सीनेसन की प्रक्रिया पर एम्स के डॉयरेक्टर ने कहा कि जहां तक टीकाकरण का सवाल है, हमारे पास एक मजबूत योजना है. हम अपने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करते हैं. वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्टोर करने के लिए एक ही प्लेटफॉर्म का उपयोग करना भारत के लिए आसान होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें