AIIMS Delhi: राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपने जनरल और प्राइवेट वार्डों में रेगुलर भर्ती और सर्जरी फिर शुरू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही AIIMS के सभी सेंटर्स पर भी यह सुविधा शुरू हो गई है. अस्पताल प्रशासन ने अपने आदेश में यह जानकरी दी है. इसमें कहा गया है कि यह फैसला कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की जरूरतों में कमी और दिल्ली सरकार द्वारा लॉकडाउन में ढील दिये जाने पर लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मरीजों को बड़ी राहत

कोविड​​​​-19 महामारी की एक दूसरी लहर से दिल्ली बुरी तरह प्रभावित हुई थी और इससे रोज बड़ी संख्या में लोगों ने जान गंवाई थी. वहीं इस दौरान विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई की कमी के मुद्दे ने मुश्किलें और बढ़ा दी थीं. हालांकि, अब मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है और इन्फेक्शन रेट भी पिछले कई दिनों में घट रही है. पिछले कुछ दिनों में रोज होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी देखी जा रही है. गुरुवार को एनसीआर में कोविड​​​​-19 के 158 नये मामले सामने आये और 10 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर कम होकर 0.20 फीसदी हो गई.

एम्स में शुरू हुई रेगुलर भर्ती और सर्जरी

मेडिकल सुपरिटेंडेंट के आदेश में कहा गया है कि ‘‘अस्पताल में कोविड​​​​-19 रोगियों के भर्ती होने की कम आवश्यकता को देखते हुए और दिल्ली सरकार द्वारा घोषित पूर्ण कर्फ्यू में ढील को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि एम्स में सामान्य वार्डों के साथ-साथ निजी वार्डों में सर्जरी सहित मरीजों को नियमित रूप से भर्ती करने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए’’. पीटीआई की खबर के मुताबिक एम्स दिल्ली ने कुछ दिन पहले ओपीडी सेवाओं को 18 जून तक चरणबद्ध तरीके से फिर से शुरू करने का फैसला किया था जो लगभग 2 महीने से सस्पेंड थी.

अभी ऑनलाइन या टेलीफोन पर अप्वाइंटमेंट 

वहीं सभी क्लीनिकल ​​विभागों के प्रमुखों से अनुरोध किया गया है कि वे रोज नये और फॉलोअप ओपीडी पेशेंट की प्रस्तावित संख्या (proposed number) दें जिन्हें ऑनलाइन या टेलीफोन पर अप्वाइंटमेंट दी जानी हैं. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) के आदेश में कहा गया है कि अभी OPD रजिस्ट्रेशन ऐसे पेशेंट के लिए सिर्फ ऑनलाइन या टेलीफोन पर किया जाएगा और वॉक-इन रजिस्ट्रेशन के लिए परमीशन देने का निर्णय कोविड-19 के हालात की समीक्षा के बाद किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.