Bollywood Covid 19: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोनोवायरस महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और कई लोगों ने लोगों की मदद करने के उनके प्रयासों की प्रशंसा की. कोरोनावायरस महामारी के दौरान, ऑक्सीजन की कमी (Oxygen) और बिस्तरों की उपलब्धता के कारण कई लोगों की जान चली गई. अभिनेता सोनू सूद ने कोविड -19 मरीजों के लिए मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर (Free Oxygen Cylinder) प्राप्त करने के लिए नंबर जारी किया है. जिस पर मिस्ड कॉल देने से लोग ऑक्सीजन सिलेंडर पा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि उन्होंने फ्रांस और कुछ दूसरे देशों से ऑक्सीजन मंगवाई. उन्होंने दिल्ली के नागरिकों से 022-61403615 पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. सोनू सूद कोरोनावायरस महामारी के दौरान कई लोगों की मदद कर रहे हैं.

आईए जानते हैं सोनू ने वीडियो में क्या कहा?

सोनू सूद ने हालही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर इस दौरान कह रहे हैं कि नमस्कार दोस्तों. हमने देखा है कि पिछले कुछ समय में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई क्योंकि उन्हें समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई. अगर इन लोगों तक समय पर ऑक्सीजन पहुंचती तो शायद ये बच सकते थे. हमारे पास सबसे ज्यादा केसेज दिल्ली से आए और हम लोगों ने सबसे ज्यादा दिल्ली के लोगों को ही खोया. इसलिए एक नंबर हम लोग जारी कर रहे हैं और अगर आप इसपर कॉल करेंगे तो कोई न कोई हमारी ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर आपके घर पर देकर जाएगा. ये सेवा एकदम फ्री होगी. एक रिक्वेस्ट और है अगर आपकी जरूरत ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स की पूरी हो गई हो तो आप इसे वापस भी कर देना ताकि इससे किसी दूसरे की जान भी बचाई जा सके.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें