Actor Rajinikanth: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अगले एक-दो दिन में अपने राजनीतिक रोल का ऐलान करने वाले थे, लेकिन अचानक ही उन्होंने इस नई भूमिका को साइन करने से मना कर दिया है. रजनीकांत ने अपनी हेल्थ को देखते हुए राजनीति में न आने का फैसला किया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे रजनीकांत ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह अब अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने का फैसला वापस लेते हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी ने उन्हें बहुत कुछ सिखा दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वे राजनीति में नहीं आ रहे हैं लेकिन जनता के लिए काम करते रहेंगे.

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu assembly elections) होने जा रहे हैं.  को देखते हुए रजनीकांत के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.

कल ही हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज (Rajinikanth Health Issue)

रजनीकांत सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए थे. पिछले हफ्ते शुक्रवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 

 

रजनीकांत हैदराबाद में अपनी नई फिल्म Annaatthe की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.

डिस्चार्ज होने के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है. हॉस्पिटल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्थिति में सुधार को देखते हुए रजनीकांत को डिस्चार्ज किया जा रहा है. उनका ब्लड प्रेशर अब स्थिर है और वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें अभी बेड रेस्ट करने और तनाव से दूर रहने की सलाह दी है.

नए साल पर होने था ऐलान (political party in January 2021)

रजनीकांत ने पिछले दिनों कहा था कि वे नए साल में राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर देंगे. दिसंबर के आखिर में पार्टी के नाम का खुलासा करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. 

3 साल पहले किया था राजनीति में उतरने का ऐलान (Rajnikanth Politics)

रजनीकांत ने तीन साल पहले राजनीति में उतरने का ऐलान किया था. उस समय उन्होंने कहा था कि वे राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. हालांकि इस ऐलान के कुछ दिनों बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी. 2016 में रजनीकांत का किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) हुआ था. इसे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ज्यादा भागदौड़ और तनाव से दूर रहने की सलाह दी थी.  

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu elections)

बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव  (Tamil Nadu assembly elections) होंगे. रजनीकांत के राजनीति में एंट्री के ऐलान से राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई थी. क्योंकि रजनीकांत ने चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया था.

रजनीकांत के अलावा एक और सुपरस्टार कमल हसन (Kamal Hassan) भी राजनीति में एंट्री कर चुके हैं. उन्होंने Makkal Needhi Maiam नाम से एक दल का भी गठन किया है. 

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें