कोरोना टीकाकरण अभियान में सोमवार को एक और मील का पत्थर पार हो गया. देश ने आज कोरोना वैक्सीनेशन के 75 करोड़ खुराकों के आंकड़े को पार कर लिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. उन्होने देश को बधाई देते हुए कहा कि, "पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है. #AazadiKaAmritMahotsav यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है."

WHO ने भी दी बधाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए भारत को बधाई दी और कहा कि भारत केवल 13 दिनों में 650 मिलियन डोज से 750 मिलियन डोज तक पहुंच गया. बता दें कि बीते महीने अगस्त को ही देश ने 50 करोड़ कोरोना के टीके का आंकड़ा पार किया था. यानी 75 करोड़ के आंकड़े तक देश को पहुंचने में महज सवा महीना ही लगा. 1 महीने 6 दिन में देश में 25 करोड़ टीके लगना अपने आप में बड़ी उलब्धि है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

अनुराग ठाकुर ने भी दी बधाई

भारत में 75 करोड़ से अधिक COVID टीकाकरण पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मैं जनता, कोरोना योद्धाओं, राज्य सरकारों और पीएम का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सभी को मुफ्त टीके उपलब्ध कराए. भारत ने अपनी आबादी का टीकाकरण करने के मामले में कई देशों को पीछे छोड़ दिया है.