Abu Dhabi T10 League-2021 Final : अबु धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) का फाइनल मुकाबला डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) ने अपने नाम किया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स (Deccan Gladiators) पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही. आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तूफानी पारी के दम पर डेक्कन ग्लेडियेटर्स फाइनल मुकाबले को जीतने में सफल रहा. इस मुकाबले में लंबे समय बाद रसेल विस्फोटक अंदाज में नजर आए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली बुल्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में आंद्रे रसेल की धमाकेदार बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया. इस मैच में दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. डेक्कन ग्लेडिएटर्स के लिए ओपनिंग करने आए टॉम कैडमोर और आंद्रे रसेल ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई. दोनों ही बल्लेबाज पूरे दस ओवर तक पिच पर जमे रहे और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

मैदान पर चौको-छक्कों की बारिश

आंद्रे रसेल ने 32 गेंदों में 90 तो वहीं टॉम कैडमोर ने 28 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली. अपनी 90 रनों की पारी के दौरान रसेल ने 9 चौके और 7 छक्के जड़ने का काम किया. लिहाजा रसेल ने अपनी पारी के 78 रन महज 16 गेंदों में ही बना दिए. सेल ने टी10 लीग के इस सीजन में पहली बार 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली. हालांकि उनके बल्ले से 12 मैचों में 41.16 की औसत से 247 रन निकले. रसेल ने 25 चौके और 17 छक्के जड़े. लेकिन रसेल की यह पारी टीम के लिए सबसे अहम मुकाबले में निकली. 

मैन ऑफ द सीरीज रहे वानिंदु हसरंगा

वहीं  160 रनों  के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 103 रन ही बना सकी. दिल्ली बुल्स के लिए चंद्रपॉल हेमराज ने टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिल पाया. इस तरह दिल्ली की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. जबकि टी10 लीग में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) मैन ऑफ द सीरीज रहे.