Col Ajay Kothiyal as CM candidate: साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) होना है. राज्य में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) की तैयारियों ने भी जोर पकड़ ली है. इस चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों का प्रचार भी शुरू कर दिया गया है. दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को एक बड़ा एलान किया. देहरादून पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का दावेदार बताया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूथ फाउंडेशन के जरिए पहचान बनाने वाले अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) भारतीय सेना की तरफ से कई लड़ाइयां लड़ चुके हैं. देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान कहा कि उत्तराखंड के लोगों को राजनेता नहीं बल्कि कोठियाल जैसा देशभक्त चाहिए जो देश के लिए लड़ेने का काम करें. यह निर्णय आप पार्टी ने नहीं बल्कि उत्तराखंड के लोगों ने लिया है. अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) सीएम बनकर एक बार फिर देश सेवा करना चाहते हैं. 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #UttarakhandMangeKothiyal 

अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) का नाम जैसे ही सीएम पद के लिए सामने आया, ट्विटर पर भी लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए.  #UttarakhandMangeKothiyal सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. लोग इस हैशटेग का प्रयोग कर लगातार अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल को देश की रक्षा के लिए कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है. एक मुठभेड़ के दौरान कर्नल कोठियाल ने 7 आतंकियों को मार गिराया था. जबकि उन्हें दो गोलियां भी लगी थीं. लेकिन इसके बावजूद वह निडर होकर दुश्मनों का सामना करते रहे. 

 पर्वतारोहण के शौकीन हैं अजय कोठियाल

उत्तराखंड में साल 2013 में आई विनाशकारी हिमालयन सुनामी के बाद शुरू हुए निर्माण कार्यों और खासकर केदारनाथ पुनर्निर्माण में अजय कोठियाल की भूमिका बेहद अहम रही थी. केदारपुरी को एक नया स्वरूप देने में अजय कोठियाल का भी हाथ रहा था. कर्नल कोठियाल को पर्वतारोहण का भी शौक है. वह भारत और नेपाल की कई चोटियों का भ्रमण कर चुके हैं. कर्नल कोठियाल ने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दी है, शायद यही वजह है कि उन्होंने कभी शादी नहीं की.