अगर आपको अपने आधार (Aadhaar) कार्ड पर दी गई जानकारी में कोई बदलाव करना है तो आपको बेहद सावधान (Alert) रहने की जरूरत है. बहुत सी फर्जी वेबसाइट्स (Fake Websites) गैर कानूनी तरीके से लोगों से पैसे वसूल रही हैं. ऐसे में केवल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही आधार कार्ड में बदलाव करें नहीं तो ये आपको भारी पड़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फर्जीवाड़े से रहें सावधान (Beware of fraud)

आधार कार्ड पर आजकल निर्भरता काफी बढ़ गई है. आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना Mandatory हो गया है. इसके साथ ही तकरीबन हर काम के लिए यह जरूरी हो गया है.मौजूदा दौर में सरकारी या सरकारी सेवा से जुड़े किसी भी काम के लिए आपको आधार कार्ड (Aadhar Card) की जरूरत पड़ती है. इसके साथ ही इसमें दी गई जानकारी का इन दस्तावेजों में दी गई जानकारी से मेल खाना भी जरूरी है.

आधार (Aadhaar) की इसी जरूरत का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. आधार को अपडेट (Update) या करेक्शन (Correction) के नाम पर आए दिन फर्जीवाड़े की खबर आती है. ऐसे में अगर आप भी आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आधार कार्ड में बदलाव कैसे और कहां से करें.

फर्जी वेबसाइट्स दे रहे धोखा (Fake websites are cheating)

आधार अपडेट के नाम पर कुछ फर्जी वेबसाइट्स (Fake Websites) भी लोगों को बेवकूफ बना रही हैं. इन वेबसाइट्स पर ठीक उसी तरह से प्रोसेस (Process) किया जाता है जैसे किसी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर किया जाता है. यूजर्स को धोखा देने के इरादे से फर्जी वेबसाइट्स कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) की तरह से ही काम करती हैं.     

आधार अपडेट करने का सही तरीका (Right way to update Aadhaar)

अगर आपके आधार कार्ड पर कोई भी जानकारी गलत है या समय के साथ अपडेट हो गई है तो आप आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट WWW.UIDAI.IN पर विजिट कर सकते हैं. UIDAI की वेबसाइट पर कुछ कॉमन सर्विस सेंटर के नाम भी दिए गए हैं. उन सेंटर पर जाकर भी आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें