आधार कार्ड की महत्ता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आधार की जरूरत होती है. अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए भी आधार इस्तेमाल में लाया जा सकता है. अगर किसी के पास पैन कार्ड नहीं है तो भी वह रिटर्न फाइल कर सकता है. हालांकि, जिसके पास पैन कार्ड है और वह आधार लिंक नहीं है तो 30 सितंबर के बाद पैन बेकार हो सकता है. इसलिए जरूरी है इसे लिंक करा लें. आधार एड्रेस प्रूफ के साथ-साथ फोटो आईडी की तरह भी काम करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ समय पहले तक आधार के बिना बैंक अकाउंट नहीं खोले जाते थे और मोबाइल सिम भी नहीं मिलता था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसकी अनिवार्यता खत्म कर दी गई. अब यह कस्टमर्स पर निर्भर करता है कि वह आधार को अपनी पहचान के रूप में देना चाहता है या नहीं. लेकिन, आधार का आपके मोबाइल से लिंक होना जरूरी है. अगर यह लिंक नहीं है तो आप कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. 

आधार की जानकारी में नाम, जन्म की तारीख और एड्रेस की जरूरत होती है. प्राइवेसी के लिए मोबाइल नंबर नहीं देने पर कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन, नंबर रजिस्टर नहीं होने पर कुछ सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा. आइये जानते हैं वो कौन सी सर्विस हैं...

1. अगर आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आधार बेस्ड ऑनलाइन सर्विस का फायदा नहीं मिल पाएगा. क्योंकि, ऐसी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाता है.

2. मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं होने पर ऑनलाइन एड्रेस अपडेट, नाम में बदलाव जैसी सर्विस का फायदा नहीं उठाया जा सकता.

3. जिन सेवा में आधार ऑथेंटिकेशन- जैसे ITR वेरिफिकेशन और OPD अपॉइंटमेंट की जरूरत होती है उन सेवाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता.

4. mAadhaar को मोबाइल आधार कहते हैं जो आपके फोन में रहता है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है. ये UIDAI की मोबाइल ऐप आधारित सेवा है.

5. ऐसे में अगर आपने भी आधार से मोबाइल नंबर को लिंक नहीं किया है तो जल्द करवा लें. यह काम ऑनलाइन संभव नहीं है. इसके लिए आधार सेंटर जाना होगा. बायोमेट्रिक पहचान के बाद आपका आधार डेटा खुलता है. यहां आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा. यह चार्जेबल सर्विस है जिसकी फीस 50 रुपये है.