Aadhaar Update: आधार कार्ड आज के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. मोबाइल सिम से लेकर बैंक अकाउंट तक में आधार का लिंक होना बहुत जरूरी है. आपके अपने बैंक में आधार लिंक है कि नहीं यह तो आपको पता होगा, लेकिन क्या आपको यह पता है कि आपके आधार से कुल कितने बैंक अकाउंट लिंक है. जी हां, यह मालूम होना भी बहुत जरूरी है कि आपके आधार कार्ड से कुल कितने बैंक अकाउंट लिंक्ड हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aadhaar यूजर्स को समय-समय पर यह चेक करते रहना चाहिए कि कहीं आपके आधार से कोई ऐसा अकाउंट तो नहीं लिंक है, जिसकी आपको जानकारी नहीं है. किसी भी तरह के बैंक फ्रॉड और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बैंक अकाउंट में लिंक होना जरूरी है आधार

बैंक के नियमों के अनुसार, यदि आपके बैंक अकाउंट से आपका आधार लिंक नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है. जिसके बाद आप किसी भी तरह का फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. ऐसे में यदि आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं, तो भी यह जानना जरूरी है कि क्या आपके सभी बैंक अकाउंट आधार से लिंक्ड हैं. 

यूजर एक आधार से एक से अधिक बैंक अकाउंट भी जोड़ सकते हैं. अगर आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन को बाधित नहीं करना चाहते हैं, और किसी भी अनजान बैंक को अपने आधार से नहीं जोड़ना चाहते है तो समय-समय पर इसकी जांच कर लें कि आपके आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक हैं.

कैसे चेक करें स्टेटस

  • सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा.
  • मेन पेज पर आने के बाद आपको MY Aadhaar के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको आधार सर्विस पर जाना होगा.
  • अब आपको Check Aadhaar/Bank Linking के ऑप्शन पर जाना होगा.
  • Check Aadhaar/Bank Linking क्लिक करने पर नया पेज ओपेन होगा.
  • नए पेज पर आते ही आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और साथ ही कैप्चा भी फिल करना होगा.
  • अब आपको OTP दाखिल करने के बाद अब लॉग-इन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप नए पेज पर आ जाएंगे और आपको मालूम हो जाएगा कि आपके आधार से कौन कौन से बैंक अकाउंट लिंक हैं.