UIDAI Aadhaar Update latest news in hindi: आधार कार्ड (Aadhaar Centre) आज लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. आधार कार्ड (Aadhaar Centre) के बिना कई काम अधूरे रह सकते हैं. Aadhaar Card में दी गई जानकारी के आधार पर ही लोगों के अधिकतर काम पूरे किए जाते हैं. ऑनलाइन आधार-पैन को लिंक कराने और ईपीएफओ से संबंधित काम को पूरा करने वाले लोग पिछले कुछ समय से अपडेट को लेकर शिकायत कर रहे थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इस पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से बयान आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई को आईटी मिनिस्ट्री की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूआईडीएआई ने शनिवार को कहा कि अब उसकी सारी सेवाएं लोगों के लिए उपलब्ध है. यह सभी सेवाएं पहले की तरह काम करेगी. जिससेआम लोग आसानी से अपना काम पूरा कर सकेंगे. यूआईडीएआई के मुताबिक आधार-पैन और ईपीएफओ लिंकिंग सुविधा में कोई रुकावट नहीं आई है, जो एक प्रमाणीकरण आधारित सुविधा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

सुरक्षा अपडेटेशन की वजह से आ रही थी सेवाओं में दिक्कत

UIDAI ने अभी हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि कुछ सिस्टम में एक आवश्यक सुरक्षा अपडेटेशन की वजह से कुछ सेवाएं रोक दी गई है. लेकिन अब उन सेवाओं को दोबारा शुरू कर दिया गया है. कुछ जगहों से आधार पंजीकरण सेंटर (Aadhaar Enrolment Centre) में भी दिक्कतों की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब सभी काम दोबारा शुरू कर दिए गए हैं. अब आधार अपडेट से जुड़ा सभी काम ऑनलाइन पहले की तरह आसानी से हो जाया करेगा, इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी. 

इन आसान तरीकों से आधार को पैन से करें लिंक

आपको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाना होगा. साइट पेज पर बाईं तरफ आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको 'लिंक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करना है. यहां आपको अपना पैन, आधार नंबर और नाम एंटर करना है. ये जानकारियां देने के बाद आपको एक OTP भेजा जाएगा.OTP को एंटर करने के बाद आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा.ध्यान रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) आपकी डीटेल्स को क्रॉसचेक करता है कि आपके आधार और पैन की जानकारी वैलिड है कि नहीं. इस तरह आप घर बैठे ही अपने आधार को पैन से लिंक कर सकेंगे.