Aadhaar News: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. हर जगह सबसे पहले इस डॉक्यूमेंट की डिमांड होती है. आप चाहें किसी भी चीज के लिए अप्लाई कर रहे हों, प्रॉपर्टी खरीद रहे हों आपको इसकी कॉपी देनी ही होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार के कितने रूप हैं? दरअसल इसके तीन अवतार हैं. पहला, ई-आधार (e-Aadhaar), दूसरा, एम-आधार (m-Aadhaar) और तीसरा, आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card). यह तीनों रूप एक समान वैलिड हैं. आप इनमें से किसी भी स्वरूप में आधर प्रस्तुत कर सकते हैं. 

Aadhar के जान लीजिए अवतार:

ई-आधार (e-Aadhaar)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-आधार, आधार का एक  इलेक्‍ट्रॉनिक अवतार है, जिस पर यूआईडीएआई की तरफ से डिजिटली सिग्नेचर किए जाते हैं. ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इसमें जारी होने की तारीख और डाउनलोड की तारीख सहित क्यूआर कोड होते हैं. कोई भी नागरिक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं. मास्‍क ई-आधार में आधार नंबर के सिर्फ आखिरी चार अंक शो होते हैं. हर आधार नामांकन या अपडेट करने पर ई-आधार (e-Aadhaar) ऑटोजेनरेट हो जाता है, जिसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

एम-आधार (m-Aadhaar)

आधार का डिजिटल अवतार है एम-आधार, जिसे मोबाइल फोन में इन्स्टॉल किया जा सकता है. मोबाइल फोन में एम-आधार ऐप  गूगल/आईओएस प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए इसमें क्‍यूआर कोड भी दिया जाता है. ई-आधार की तरह ही एम-आधार (m-Aadhaar) भी हर आधार नामांकन या अपडेट करने पर ऑटो जेनरेट हो जाता है, जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है.

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)

आधार का तीसरा अवतार है पीवीसी कार्ड. यह बिल्कुल एटीएम कार्ड जैसा होता है. यह आधार का सबसे लेटेस्ट अवतार है. यह रखने में सुविधाजनक और टिकाऊ है.पीवीसी आधार कार्ड में फोटो सहित डिजिटल सिग्नेचर के साथ सुरक्षित क्‍यूआर कोड और डेमोग्राफिक डिटेल सहित कई सेफ्टी फीचर्स उपलब्‍ध हैं. पीवीसी कार्ड का आर्डर  वेबसाइट uidai.gov.in या  resident.uidai.gov.in  पर आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी का इस्तेमाल करते हुए 50 रुपए की फीस पर ऑर्डर किया जा सकता है. आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) को  स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से निवासी के पते पर भेज दिया जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें