भारत में आधार कार्ड सभी सरकारी सुविधा का लाभ लेने  के लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसी बीच अगर आपका Aadhaar Card गुम हो गया है और आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile number) भी नहीं है,  तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी आप अपना आधार कार्ड निकलवा सकते हैं. इस समय सभी लोगों के लिए आधार कार्ड एक सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट हैं. आधार न होने पर आपके कई काम रुक सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार को करा सकते हैं रिप्रिंट

आधार खो जाने पर आपके पास उसको रिप्रिंट कराने का ऑप्शन होता है. रिप्रिंट कराने के लिए आपको 50 रुपए खर्च करने होते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे कुछ स्टेप्स फॉलो करके दोबारा अपना आधार वापस पा सकते हैं-

UIDAI ने बताया प्रोसेस

UIDAI ने खुद आधार रिप्रिंट की जानकारी शेयर की है. ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर UIDAI ने रिप्रिंट का पूरा प्रोसेस बताया है. घर बैठे आधार कार्ड रीप्रिंट कराया जा सकता है. अगर आप नया आधार कार्ड चाहते हैं तो आपको

UIDAI की वेबसाइट पर जाकर नए प्रिंट के लिए ऑर्डर करना होगा. UIDAI के मुताबिक, अब तक 60 लाख भारतीय नागरिक 'ऑर्डर आधार रिप्रिंट सर्विस' का फायदा उठा चुके हैं. 15 दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट से लोगों को

रिप्रिंटेड Aadhaar डिलिवर कर दिया जाता है.

रिप्रिंट के लिए क्या है जरूरी?

UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों से Aadhaar को रीप्रिंट कराया जा सकता है. आधार रीप्रिंट के लिए अप्लाई करते वक्त आधार नंबर या वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) होना जरूरी है. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर्ड नहीं है तो भी आप आधार रीप्रिंट करा सकते हैं. इसमें नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने का ऑप्शन है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आधार ​रीप्रिंट की प्रॉसेस

सबसे पहले www.uidai.gov.in पर ‘माई आधार सेक्शन’ में जाकर ‘ऑर्डर आधार रीप्रिंट’ पर क्लिक करें.

नया पेज खुलेगा, यहां अपना आधार नंबर या VID और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें. अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो ‘सेंड OTP’ पर क्लिक करें.

अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बॉक्स में क्लिक करें और मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद सेंड OTP पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करें और टर्म्स एंड कंडीशंस पढ़कर ​बॉक्स में टिक कर Agree करें.

आगे आधार रीप्रिंट का प्रिव्यू शो होगा. हालांकि, नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वालों के लिए प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है.

प्रिव्यू में डिटेल्स चेक करने के बाद ‘मेक पेमेंट’ पर क्लिक करें. आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/UPI या नेटबैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं.

पेमेंट करने के बाद रसीद नंबर, SRN, पेमेंट की डेट और टाइम, ट्रांजेक्शन ID, जैसी डिटेल्स डिस्प्ले होंगी.

एक्नॉलेजमेंट स्लिप डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा. आपको SRN नंबर नोट करना होगा.

दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर SRN डिटेल्स के साथ SMS भी आएगा.