Aadhaar Card एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी जरूरत कई तरह के काम में पड़ती है. आपको अपने आधार कार्ड से जुड़ी हर छोटी और बड़ी जानकारी होनी चाहिए. बैंक में खाता खोलने से लेकर अब Covid 19 वैक्सीनेशन तक के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. इसके लिए आप Face authentication से भी Aadhaar में जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेहरे से Aadhaar Card करें डाउनलोड 

आमतौर पर कई ऑनलाइन कामों के लिए हमें 'authentication' के लिए आधार नंबर की जरूरत होती है, हम ई-आधार के जरिए इसे बड़ी आसानी से कर लेते हैं. ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए हम आधार नंबर और एनरोलमेंट का इस्तेमाल करते हैं. अब UIDAI ने आधार कार्डधारकों के लिए एक नया तरीका निकाला है, आप अपने चेहरे के जरिए ई- आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे आप अपने लैपटॉप से ऐसा कर सकते हैं. 

बेहद आसान तरीका 

आधार कार्डधारक UIDAI की वेबसाइट पर जाकर 'face authentication' के जरिए ऑनलाइन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं चेहरे से किस तरह से आधार डाउनलोड (aadhaar card download by face auth) कर सकते हैं? 

1. आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा  

2. होमपेज पर नीचे की ओर 'Get Aadhaar Card' का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें 

3. ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको सबसे आखिर में 'face authentication' का विकल्प दिखाई देगा, कभी कभी ये विकल्प दिखता है और कभी ये गायब भी हो जाता है. 

4. 'Face Authentication' को सेलेक्ट करने से पहले आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और CAPTCHA भरना होगा

5. आपको ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के जरिए अपना फेस वेरिफाई कराना होता है

6. OK पर क्लिक करें, ऐसा करते ही कैमरा शुरू हो जाएगा. आपको कैमरे के सामने इस तरह से बैठना है कि एक फ्रेम में आपका पूरा चेहरा आ जाए. ऐसा करते ही कैमरा आपकी फोटो ले लेगा और ये प्रक्रिया यहीं खत्म हो जाएगी. 

7. आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें