Aadhaar Card: आधार कार्ड आज देश में सबसे जरूरी दस्तावेज हो गया है. पहचान से लेकर कई और काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है. कई लोगों के पास इसकी हार्ड कॉपी नहीं होती. आज के समय वे ई-आधार का इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं कि ई-आधार कितना वैलिड होता है और इसका इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI की वेबसाइट के मुताबिक ई-आधार कार्ड उसी तरह से मान्य है जैसे आधार कार्ड की हार्ड कॉपी. चूंकि यह इंटरनेट के जरिए डिजिटली तौर से यूज किया जाता है, इसलिए इसे ई-आधार कहते हैं. इसे पासवर्ड से सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी कह सकते हैं. अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो https://uidai.gov.in या इस लिंक इसे हासिल कर सकते हैं. 

इस लिंक पर कर सकते हैं वैलिडिटी की जांच

आधार एक्ट के मुताबिक, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की हार्ड कॉपी की तरह समान रूप से मान्य है. इसे हर जगह जहां पर डिजिटली काम होते हैं, वहां स्‍वीकार किया जा सकता है. आप आधार की हार्ड कॉपी के साथ ही ई-आधार की कॉपी को भी रख सकते हैं. ई-आधार की वैलिडिटी के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक

https://uidai.gov.in/images/uidai_om_on_e_aadhaar_validity.pdf  

से चेक कर सकते हैं.

इन चीजों की पड़ती है जरुरत

ई-आधार कार्ड की अगर कहीं पर जरुरत पड़ती है और आप इसे प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आपके पास एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर सबसे पहले होना चाहिए. इसके अलावा एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. आपको अपने निवास स्‍थान का पूरा पता देना होता है.

डाउनलोड करने का प्रोसेस

अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके एनरोलमेंट नंबर या आधार नंबर का उपयोग कर सकते हैं. पूरा नाम और पिन कोड के साथ. इस डाउनलोड प्रोसेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त आता है. ओटीपी के बजाय ई-आधार डाउनलोड करने के लिए टीओटीपी (Time-based One Time Password) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.    

Zee Business Hindi Live यहां देखें