इस साल जिन भी मां-बाप ने अपने बच्चों के एडमिशन का प्लान बनाया होगा वह लॉकडाउन की वजह से हो सकता है रुक गया हो, लेकिन जुलाई में स्कूल खुलने के उम्मीद की जा रही है तो उस टाइम पर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन करवा सकते हैं. एडमिशन करवाते समय कई स्कूल (Aadhaar for children) में बच्चों का भी आधार मांगा जाता है. ऐसे में अगर आपको भी बच्चे का आधार (Aadhaar Card) बनवाना है तो हम आपको आसान सा प्रोसेस बताते हैं, जिसके जरिए आसानी से आधार बन जाएगा- 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो अपनाएं यह प्रोसेस

अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से कम है तो आपको सिर्फ आधार (Aadhaar) कार्ड पंजीकरण केंद्र में जाकर उसके नाम का फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र और अपने आधार की एक कॉपी देनी होगी. आधार केंद्र जाते समय आपको अपना असली आधार भी साथ में लेकर जाना होता.

बच्चों को नहीं देना होगा बायोमैट्रिक

बता दें कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक नहीं किया जाता है. बल्कि बच्चे के आधार को कार्ड उनके माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा. बच्चे के 5 साल का होने पर अपनी दसों उंगलियों के फिंगरप्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ आपको आधार केंद्र में जाकर देना होगा.

अगर बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा है

बता दें कि अगर आपके बच्चे की उम्र पांच साल से ज्यादा है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाना होगा. इसके साथ में आपको जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल का आईडी कार्ड भी देना होगा. पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के सभी 10 उंगलियों के फिंगर प्रिंट, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ भी लिए जाते हैं. हालांकि, Aadhaar की यह प्रक्रिया 15 साल की उम्र पार कर लेने के बाद में एक बार फिर से दोहराई जाती है.

जाना होगा आधार सेंटर

बता दें कि बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या आधार सेवा केंद्र जाना होगा. यहां जाकर के आपको एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा. अगर आपके बच्चे का वैलिड एड्रेस प्रुफ नहीं हो तो बच्चे के माता-पिता का आधार नंबर भरना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

90 दिनों में मिल जाता है आधार

बता दें कि पूरा प्रोसेस करने के बाद आपको एनरोलमेंट स्लिप पर एनरोलमेंट आईडी, नंबर और तारीख दी जाएगी. इसके जरिए आप अपने आधार का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. 90 दिनों के अंदर आधार को आवेदनकर्ता के घर पर पोस्ट कर दिया जााता है.