Corona Vaccination: केंद्र सरकार ने कहा है कि देश की वयस्क आबादी में से 69 प्रतिशत को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है, वहीं 25 प्रतिशत को दोनों खुराक लग चुकी है. सरकार ने कहा है कि जनसंख्या के बढ़ते घनत्व ने भी कोरोना के फैलने की गुंजाइश बढ़ाई. लोगों को गैर जरूरी यात्रा टालने और त्योहार छोटे स्तर पर मनाने की भी सलाह दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने कहा कि कोविड-19  वैक्सीन की 64.1 प्रतिशत डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई, जबकि 35 प्रतिशत शहरी इलाकों में दी गई है. वहीं कुल 67.4 लाख डोज (करीब 0.88 प्रतिशत) उन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर दी गईं जो ग्रामीण या शहरी के रूप में लिस्टेड नहीं किये गये हैं. सरकार ने कहा कि पिछले हफ्ते सामने आए कोविड के कुल मामलों में 59.66 प्रतशित केरल से थे और राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. 

रोजाना हो रही 15-16 लाख टेस्टिंग

कोविड-19 जांच की संख्या नहीं घटी है और देश में रोजाना 15-16 लाख टेस्टिंग की जा रही है. सरकार के मुताबिक 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है जबकि 30 जिलों में यह 10 प्रतिशत से अधिक है. वहीं जायडस कैडिला के कोविड-19 टीके पर सरकार ने कहा कि ‘जायकोव-डी’ तीन खुराक वाला बगैर सुई वाला टीका है और इसकी कीमत अभी लगाये जा रहे टीकों से अलग निर्धारित की जाएगी. इसकी रेट तय करने के लिए मैन्युफैक्चरर के साथ बातचीत की जा रही है.

गुरुवार को आए 23,529 मामले

देश में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घट कर 2,77,020 रह गई, जो 195 दिनों में सबसे कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 311 और लोगों की  संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,48,062 हो गई. देश में अभी 2,77,020 लोगों का कोरोना वायरस इंफेक्शन का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.82 प्रतिशत है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें