दिल्ली में फिर से खोले गए लाल किला, कुतुब मीनार सहित 173 स्मारक, इस तरह बुक कर सकते हैं टिकट
Delhi monuments open: आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से कोरोना के कारण दिल्ली सर्किल के सभी ऐतिहासिक स्मारक (Monuments) महीने भर से बंद रहे. लेकिन अब टूरिस्ट के लिए इन्हें फिर से खोल दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली सर्किल में कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा सहित 173 स्मारक हैं.
Delhi monuments open: दिल्ली में टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर है. पयर्टक यहां फिर से लाल किला, कुतुब मीनार सहित 173 स्मारक का दीदार कर सकेंगे. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने फैसला किया है. एएसआई ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों को सोमवार से खोल दिया है, हालांकि इसको लेकर मंगलवार को आदेश जारी होगा.
फिर गुलजार हुए 173 स्मारक
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से कोरोना के कारण दिल्ली सर्किल के सभी ऐतिहासिक स्मारक (Monuments) महीने भर से बंद रहे. लेकिन अब टूरिस्ट के लिए इन्हें फिर से खोल दिया गया है. आपको बता दें कि दिल्ली सर्किल में कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा सहित 173 स्मारक हैं. पर्यटक अब पहले की तरह ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे, ऑफलाइन टिकट की सुविधा नहीं होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोरोना नियमों का पालन जरूरी
इन सभी ऐतिहासिक इमारतों को सैनिटाइजेशन किया जा चुका है. टूरिस्ट को स्मारकों के अंदर मास्क लगाना जरूरी होगा, साथ ही अन्य कोरोना नियमों का भी पालन करना होगा. एएसआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार से ही दिल्ली सर्किल के सभी स्मारकों को खोल दिया गया है, लेकिन किसी वजह से लिखित आदेश नहीं आ सका. मंगलवार को लिखित आदेश जारी होने के बाद आधिकारिक रूप से ये खुल सकेंगे. वहीं दूसरे राज्यों में संबंधित अधिकारी राज्य में कोरोना हालात को देखते हुए फैसला ले सकेंगे.
राजधानी को कोविड से थोड़ी राहत
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के कुल 1151 मामले सामने आए. 15 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह आंकड़ा कुल 25,998 हो गया. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 2120 मरीजों ने कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट गए. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है. यहां अब इंफेक्शन रेट 2.62 फीसदी है.