Discount on Liquor in MP: मध्य प्रदेश में वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए मंदसौर शहर में शराब की दुकानों पर उन लोगों को देसी शराब पर 10 फीसदी (Discount on Liquor) की छूट दी जा रही है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज (Corona Vaccination) ले लिया है. हालांकि इस कदम की आलोचना भी की गई है. भाजपा विधायक ने कहा कि यह कदम लोगों को शराब सेवन के लिए प्रोत्साहित करेगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश सरकार अपने कोरोना वायरस वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Corona Vaccination Program) के तहत ज्यादा आबादी को कवर करने के लिए बुधवार को एक मेगा अभियान का आयोजन करेगी.

यहां मिल रही शराब पर छूट

मंदसौर (Mandsaur) के जिला एक्साइज ऑफिसर अनिल सचान ने बताया कि सीतामऊ फाटक, भुनियाखेड़ी और पुराना बस स्टैंड स्थित तीन दुकानों पर देशी शराब की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट उन लोगों की दी जा रही है, जो बुधवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी और अंतिम डोज (Corona Vaccine Second Dose) लेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने को लिया फैसला

अधिकारी ने कहा कि मेगा टीकाकरण अभियान के दौरान लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक (Corona Vaccine Second Dose) लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल होता है, तो इसे जिले के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जाएगा. 

भाजपा विधायक ने किया फैसले का विरोध

हालांकि, मंदसौर से भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया (Yashpal Singh Sisodia) ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह कदम उचित नहीं है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि यह राज्य सरकार का फैसला नहीं है और यह लोगों को शराब के सेवन के लिए प्रोत्साहित करेगा.

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लोगों के कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक (Corona Vaccine Second Dose) नहीं लेने पर चिंता व्यक्त की थी. राज्य सरकार ने सभी पात्र लोगों के लिए वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए दिसंबर अंत तक का समय निर्धारित किया है.