WPI Inflation in February: फरवरी महीने के लिए थोक महंगाई का डेटा भी आ गया है. बीते महीने थोक महंगाई दर 3.85 फीसदी रही. जनवरी महीने में यह 4.73 फीसदी रही थी. यह 25 महीने का निचला स्तर है. इससे पहले खुदरा महंगाई का डेटा आया था.  फरवरी में रीटेल इंफ्लेशन रेट 6.44 फीसदी रहा. जनवरी में यह 6.52 फीसदी रहा था. मंथली आधार पर इसमें गिरावट आई है. फरवरी में कोर इंफ्लेशन रेट 6.1 फीसदी रहा. जनवरी के महीने में भी यह 6.1 फीसदी ही रहा था.

अलग-अलग सेगमेंट में कितनी रही महंगाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होलसेल कैटिगरी में अलग-अलग सेगमेंट की बात करें तो मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स कैटिगरी में इंफ्लेशन 1.94 फीसदी रहा जो जनवरी में 2.99 फीसदी था. वेजिटेबल्स में यह माइनस 21.53 फीसदी रहा जो जनवरी में माइन 26.48 फीसदी रहा था. Eggs, मीट एंड फिश के लिए थोक महंगाई दर 1.49 फीसदी रही जो जनवरी में 2.23 फीसदी रही थी. अनियन के लिए यह माइनस 40.14 फीसदी रहा जो जनवरी में माइनस 25.20 फीसदी रहा. 

फूड इंफ्लेशन रेट

पोटैटो के लिए इंफ्लेशन रेट माइनस 14.30 फीसदी रहा जो जनवरी में 9.78 फीसदी रहा. प्राइमरी आर्टिकल्स के लिए यह 3.28 फीसदी रहा जो जनवरी में 3.88 फीसदी रहा था. फ्यूल एंड पावर के लिए यह 14.82 फीसदी रहा जो जनवरी में 15.15 फीसदी रहा. फूड इंफ्लेशन रेट 2.76 फीसदी रहा जो जनवरी में 2.95 फीसदी रहा था.

ग्रामीण महंगाई घटी, शहरी महंगाई बढ़ी

रीटेल इंफ्लेशन के लिए शहरी और ग्रामीण महंगाई की बात करें तो फरवरी में ग्रामीण महंगाई दर 6.72 फीसदी रही. जनवरी में यह 6.85 फीसदी रही थी. इसमें भी कमी आई है. शहरी महंगाई दर 6.10 फीसदी रही है. जनवरी में यह 6 फीसदी रही थी. इसमें उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें