Union budget 2024-25 date and time: बजट 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 1 फरवरी की सुबह देश का बजट पेश किया जाएगा. तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बजट पेश करने से पहले बतौर रस्म निभाई जाने वाली पारंपरिक हलवा सेरेमनी भी हो चुकी है. अब निगाहें हैं तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले बजट पर. हालांकि, बजट अंतरिम होगा, लेकिन कई मायनों में काफी अहम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करेंगी. लेकिन, बजट का पूरा शेड्यूल क्या है, कब पेश होगा, कितने बजे पेश होगा, बजट स्पीच कब शुरू होगी और इसे लाइव कैसे देखें. इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे.

कब आएगा देश का बजट 2024?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट यानि वोट ऑन अकाउंट पेश करेंगी. चुनावी साल है तो यह पूर्ण बजट नहीं होगा. इसे टेम्‍परेरी फाइनेंशियल प्‍लान या फिर 'वोट ऑन अकाउंट' कहते हैं. वोट-ऑन-अकाउंट (Vote on Account) को हिंदी मेंलेखानुदान कहा जाता है. इसका प्रावधान संविधान के आर्टिकल 116 में शामिल है. जब केंद्र सरकार पूरे साल के बजाय कुछ ही महीनों के लिए संसद से जरूरी खर्च के लिए मंजूरी लेनी होती है तो वह वोट ऑनअकाउंट पेश करती है. इसमें सरकार को जरूरी खर्चों के लिए कंसॉलिडिटेड फंड के इस्तेमाल की इजाजत मिलती है. हर साल 1 फरवरी के दिन बजट पेश होता है. इस बार भी इसी तारीख को बजट पेश किया जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा बजट भाषण?

बजट एक प्रक्रिया है. इसलिए सभी प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाता है. सुबह 9 बजे वित्त मंत्री अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए रवाना होंगी. इसके बाद नॉर्थ ब्लॉक में अधिकारियों से मिलेंगी. फिर मीडिया के लिए फोटो सेशन होगा. इसके बाद राष्ट्रपति से मंजूरी ली जाएगी. करीब 10.15 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें बजट को मंजूरी दी जाती है. इसके बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी. 11 बजे बजट पेश होता है.

कहां देखा जा सकता है वित्त मंत्री का भाषण लाइव?

केंद्रीय बजट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है. इसके आप लाइव देख पाएंगे. ऑफिशियल चैनल दूदर्शन और संसद टीवी पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा PIB के सोशल प्लेटफॉर्म पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके अलावा वित्त मंत्रालय के Youtube चैनल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

ज़ी बिज़नेस पर भी लाइव देखें बजट

ज़ी बिज़नेस के दर्शक भी इसे लाइव देख सकते हैं. ज़ी बिज़नेस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. बजट भाषण के लिए हमारी सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा ज़ी बिज़नेस Live TV पर भी लाइव देखा जा सकता है. इसके अलावा बजट की हर अपडेट पढ़ने के लिए लाइव ब्लॉग और आर्टिकल्स को फोलो कर सकते हैं.