Union Budget 2023: मछली पालन के लिए आएगी नई सबवेंशन स्कीम, 6000 करोड़ रुपये का ऐलान
Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए मछली पालन के लिए नई सबवेंशन स्कीम की घोषणा की. पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत रियायती स्कीम आएगी. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ है.
Union Budget 2023: केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए मछली पालन के लिए नई सबवेंशन स्कीम की घोषणा की. पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत रियायती स्कीम आएगी. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा. ग्रामीण भारत में कृषि स्टार्टअप्स बनाने पर सरकार को जोर. मिलेट्स के लिए भारत को वैश्विक हब बनाने पर जोर दे रही है.
PM Matsya Sampada Yojana की नई स्कीम में मछुआरों, मछली विक्रेताओं और सूक्ष्म और लघु उद्यमियों की गतिविधियों को सक्षम करने, वैल्यू सप्लाई चेन दक्षता में सुधार करने और बाजार का विस्तार करने के लिए खर्च किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा, पोषण, फूड सिक्योरिटी और किसानों के हितों को ध्यान दिया जाएगा. भारत में मिलेट्स के कई प्रकारों की खेती होती है. इसमें ज्वार, बाजरा, रामदाना आदि शामिल है. इसे श्रीअन्ना भी कहते हैं.
ये भी पढ़ें- कमाई बढ़ाने के लिए 1.74 करोड़ किसान उठा रहे हैं इस सरकारी प्लेटफॉर्म का फायदा, घर बैठे ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
एग्रीकल्चर क्रेडिट टार्गेट 20 लाख करोड़ रुपये किया गया
वित्त मंत्री ने कहा है कि नए बजट में एग्रीकल्चर क्रेडिट टार्गेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खबर अपडेट हो रही है..