लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ लौटे नरेंद्र मोदी ने शायद कई लोगों का नजरिया बदला है. लेकिन, कुछ दिनों पहले तक उन्हें कोसने वालों के भी सुर बदल गए हैं यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ है. मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम ने नरेंद्र मोदी को कोसने वाले अपने आर्टिकल पर यू-टर्न ले लिया है. दरअसल, मतदान के दौरान ही टाइम ने अपने कवर पेज पर नरेंद्र मोदी को 'भारत का डिवाइडर इन चीफ' यानी 'प्रमुख विभाजनकारी' बताया था. यह आर्टिकल 10 मई को छापा गया था. लेकिन, अब टाइम ने एक और आर्टिकल छापा है और यह बिल्कुल उलट है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बदल गए दोनों हेडलाइन

टाइम ने 28 मई को अपनी वेबसाइट पर ताजा आर्टिकल का शीर्षक दिया है- 'मोदी हेड यूनाइटेड इंडिया लाइक नो प्राइम मिनिस्टर इन डेकेड्स' यानी 'मोदी ने भारत को इस तरह एकजुट किया है जितना दशकों में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया'. इस आर्टिकल का शीर्षक 10 मई के मैगजीन के कवर पेज के शीर्षक 'भारत का डिवाइडर इन चीफ' से बिल्कुल उलट है.

पांच दशकों में नहीं हुआ ऐसा

टाइम में इस आर्टिकल को मनोज लडवा ने लिखा है, जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान 'नरेंद्र मोदी फॉर पीएम' अभियान चलाया था. आर्टिकल में लिखा गया है, पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उनकी नीतियों की तमाम आलोचनाओं और उसके बाद मैराथन लोकसभा चुनावों के बावजूद पिछले पांच दशकों में उन्‍होंने जिस तरह मतदाताओं को जोड़ा, वैसा पिछले पांच दशकों में नहीं हुआ. 

मोदी के नेतृत्व की तारीफ

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में एनडीए ने इस बार कमोबेश 50 फीसदी राष्‍ट्रीय वोट हासिल किया है. टाइम ने लिखा 'उनकी सामाजिक रूप से प्रगतिशील नीतियों ने तमाम भारतीयों को (हिंदू और धार्मिक अल्पसंख्यक) गरीबी से बाहर निकाला है. यह किसी भी पिछली पीढ़ी के मुकाबले तेज गति से हुआ है.' 

पिछले आर्टिकल में की थी आलोचना

पीएम मोदी पर टाइम का यह आर्टिकल मैगजीन के इसी महीने 10 मई के अंक में प्रकाशित पत्रकार आतिश तासीर की कवर स्टोरी से बिल्कुल जुदा है. उसमें तासीर ने लिंचिंग के मामलों और यूपी में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाए जाने समेत कई बातों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना की थी. बीच चुनाव में आए उस अंक ने भारत में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. मोदी समर्थकों ने जहां टाइम की कवर स्टोरी की कड़ी आलोचना की, वहीं, मोदी विरोधियों को उससे आलोचना का एक और मौका मिला था.

सबसे ज्यादा पढ़ा गया आर्टिकल

पीएम मोदी की तारीफ वाला टाइम का ताजा आर्टिकल उसकी वेबसाइट पर अभी सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले आर्टिकल में टॉप पर है. आर्टिकल में पीएम मोदी का एक विडियो भी लगाया गया है, जिसमें वह इस बात पर जोर देते दिख रहे हैं कि किसी से किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा.