Sanchar Sathi: स्मार्टफोन चोरी हो जाने के बाद हमें काफी परेशानी होती है. पुलिस स्टेशन के कई चक्कर लगाने के बाद भी हमें हमारा फोन नही मिल पाता. उसमें हमारे काफी डेटा सेव होते हैं, जिसके खोने के बाद हमें काफी दुख होता है. अब इस समस्या से जल्द ही छुटकरा मिलने वाला है. सरकार एक पोर्टल संचार साथी लॉन्च कर रही है. जिसकी मदद से अब खोया फोन वापस मिलना काफी आसान होगा. इसके जरिए आप फोन ढूंढने के साथ-साथ खोए फोन को ब्लॉक भी कर सकेंगे. जानिए कैसे फोन करेगा काम. 16 मई को देशभर में संचार साथी  होगा लॉन्च 17 मई को टेलीकॉम डे है उसके एक दिन पहले 16 मई को देशभर में संचार साथी लॉन्च होगा. इसकी मदद से आपका खोया हुआ फोन आसानी से मिल जाएगा. इसके लिए सरकार ने sancharsaathi.gov.in सरकारी पोर्टल लॉन्च किया है. यह पोर्टल देशभर में 17 मई से चालू होगा. इस पोर्टल के जरिए आसानी से गुम हुए फोन की ट्रैकिंग और ट्रेसिंग हो पाएगी. अभी तक यह व्यवस्था सिर्फ दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध थी लेकिन अब यह सुविधा देश के हर राज्यों में मिलेगी. अभी तक इतने फोन की हुई रिकवरी अब तक 469867 मोबाइल फोन ब्लॉक किए गए. इसके साथ 240925 फोन को ट्रेस किया जा चुका है. अबतक 8022 मोबाइल फोन की रिकवरी हो  चुकी है. अनचाहे कॉल से मिलेगा छुटकारा इस सुविधा के बाद चोरी हुआ फोन ब्लॉक कर सकते हैं. अपनी ID पर कितने फोन या सिम हैं इसकी जानकारी मिल सकती है. अनचाही कॉल और टेलीकॉम नेटवर्क पर फ्रॉड से जुड़ी जानकारी मिलेगी.