आमतौर पर किसी भी फर्जीवाड़े को देखा जाए तो कहीं न कहीं उसके लिए सिम कार्ड/ फर्जी आईडी/ फर्जी वेरिफिकेशन या नेटवर्क का इस्तेमाल कर लिंक्स के जरिए धोखा देने की Modus Operandi रही है, सरकार इसपर लगाम लगाना चाहती है इसके लिए कई तरह के उपायों पर विचार किया जा रहा है. 

UID Verification लाएगी सरकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम नेटवर्क पर होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार UID लाएगी. UID से ग्राहक को सभी डिटेल्स एक जगह मिल सकेगी. इसके जरिए ये जानना आसान होगा कि एक यूज़र के नाम पर कितने सिमकार्ड्स हैं और वो कहां इस्तेमाल हो रहे हैं. साथ ही अगर किसी विशेष नंबर को यूजर बंद करना चाहता है तो उसके लिए आसान होगा.

रिफॉर्म्स के सिलसिले में इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा होगा कि फर्जी सिम कार्ड इश्यू करना/ करवाना और तय लिमिट से अधिक इश्यू को ट्रैक करने में सरकार को सुविधा होगी. तय सीमा के मुताबिक अभी तक यूजर को एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम जारी किए जा सकते हैं, सरकार इसको घटाकर 4 करने पर भी विचार कर रही है.

फर्जीवाड़ा रोकने पर प्रतिबद्ध सरकार

अभी तक सीमा से अधिक इश्यू हुए कनेक्शन को जांचने के लिए सरकार और एजेंसियां एक मैनुअल प्रक्रिया का पालन करती आई हैं. पिछले दिनों Zee Business से खास बातचीत के दौरान टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि टेलीकॉम नेटवर्क का इस्तेमाल कर होने वाले फर्जीवाड़े रोकना हमारी प्राथमिकता है.