Amazon Prime, Disney+Hotstar Free Subscription: कोरोना काल के बाद से लोगों के एंटरटेनमेंट का तरीका बिल्कुल बदल गया है. लोग अब सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखने के साथ ही अपने घर पर बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देखने का मजा लेते हैं. यही कारण है कि अब कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं. इसके साथ ही सिनेमा के बड़े सितारे अब OTT प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं. जैसे हाल ही में शाहिद कपूर ने अपना OTT डेब्यू करते हुए तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज फर्जी (Farzi) अमेजन प्राइम पर लॉन्च की है. लेकिन इतने सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का अलग-अलग सब्सक्रिप्शन आपकी जेब पर काफी महंगा पड़ सकता है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा शानदार ऑफर, जिसमें आपको Amazon Prime और Disney+Hotstar का साल भर का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है.

एयरटेल के रिचार्ज पर मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान्स पेश करती है, जिसमें उन्हें साल भर का Amazon Prime और Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है. आइए इन ऑफर्स के बारे में जानते हैं सबकुछ.

₹3,359 - एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान में आपको साल भर Amazon Prime और Disney+Hotstar बिल्कुल मुफ्त में मिलता है. 365 दिन के इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS हर दिन मिलता है. इसके साथ ही उन्हें अपोलो सर्किल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 1000 रुपए का कैशबैक, विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

₹999 - एयरटेल के इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को 3 महीने का Disney+Hotstar और 84 दिन का अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिलता है. 84 दिन के इस प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS हर दिन मिलता है. इसके अलावा अपोलो सर्किल का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन, फास्टैग पर 1000 रुपए का कैशबैक, विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. 

वोडाफोन आइडिया के रिचार्ज पर भी मिलेगा फायदा

वोडाफोन आइडिया (Vi) भी अपने रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को Disney+Hotstar का सालाना फ्री सब्सक्रिप्शन देता है. Vi के 70 दिन वाले 901 रुपये के रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 3GB डेटा और 100 SMS प्रति दिन का मिलता है. इसके अलावा कस्टमर्स को ₹399, ₹499, ₹601, ₹1066 और ₹151 के रिचार्ड प्लान पर भी यूजर्स को फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें