Airtel 5G: प्राइवेट सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने राजस्थान के 3 शहरों में 5G सर्विसेज शुरू कर दी है. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि राजधानी जयपुर सहित तीन शहरों में अपनी 5जी सेवाएं (5G Services) शुरू हो गई है. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसने जयपुर, उदयपुर और कोटा में अपनी अत्याधुनिक 5G सेवाएं ‘5G प्लस’ शुरू की हैं.

राजस्थान के इन शहरों को ग्राहकों को मिलेगी 5G सर्विसेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारती एयरटेल राजस्थान के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मारुत दिलावरी ने कहा कि मैं जयपुर, उदयपुर और कोटा में एयरटेल 5G प्लस शुरू करने की घोषणा को लेकर रोमांचित हूं. हमने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मेजबानी करने वाले स्थल पर 5G सेवाएं शुरू की हैं.

अन्य इलाकों में जल्द शुरू होगी सर्विसेज

उन्होंने कहा कि फिलहाल कंपनी की यह सेवा इन शहरों के कुछ इलाकों में उपलब्ध होगी. जैसे-जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से दूसरे ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी. 

नेटवर्क को मिलेगी तेज रफ्तार

दिलावरी ने कहा कि 5G अनुकूल उपकरण वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि इस सेवा को अधिक व्यापक रूप से पेश नहीं कर दिया जाता. उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले समय में पूरे राज्य में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।.

UP के इन शहरों में शुरू हुई 5G सर्विसेज

भारती एयरटेल ने सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के आगरा, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं (5G Services) को शुरू करने की घोषणा की. लखनऊ और वाराणसी में एयरटेल की 5जी सेवाएं पहले से ही शुरू हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें