Dollar vs Rupees: रुपए में आया एक साल का सबसे बड़ा उछाल, सेंसेक्स में करीब 1600 अंकों की तेजी
Dollar vs Rupees: आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 51 पैसे की शानदार तेजी दर्ज की गई. सोमवार को रुपया रिकॉर्ड लो 80.15 पर पहुंच गया था. जानकारों का कहना है कि अभी रुपए में और तेजी संभव है. आज शेयर बाजार में करीब 1600 अंकों की शानदार मजबूती दर्ज की गई.
Dollar vs Rupees: सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नए रिकॉर्ड लो 80.15 पर पहुंच गया था. आज इसने शानदार रिकवरी दिखाई है. आज रुपया 51 पैसे की मजबूती के साथ 79.45 के स्तर पर बंद हुआ. यह अगस्त 2021 के बाद सबसे बड़ा उछाल है. सोमवार को यह 79.96 के स्तर पर बंद हुआ था. आज सुबह रुपया 79.91 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान यह 79.44 के उच्च स्तर और 79.93 के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा था. आज शेयर बाजार में भी शानदार रिकवरी दर्ज की गई. आज सेंसेक्स 1564 अंकों के उछाल के साथ 59537 के स्तर पर बंद हुआ. आज सारे इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
विदेशी निवेश में आए उछाल का असर
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेशी निवेश में आई भयंकर तेजी के कारण रुपए में यह तेजी दर्ज की गई है. रुपए का प्रदर्शन 27 अगस्त 2021 के बाद सबसे मजबूत रहा है. अगस्त के महीने में FPI ने करीब 50 हजार करोड़ स्टॉक मार्केट में निवेश किया है. यह दिसंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.
अभी रुपए में और आएगी तेजी
HSBC के ऐनालिस्ट्स का मानना है कि डॉलर के मुकाबले अभी रुपए में और तेजी आ सकती है. रिपोर्ट में कहा गया कि सोमवार को रुपए के नए रिकॉर्ड लो पर पहुंचने के बाद रिजर्व बैंक ने तात्कालिक कदम उठाया. इसी का असर आज देखा जा रहा है. डॉलर इंडेक्स इस समय 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1098.44 के स्तर पर है. सोमवार को यह इंडेक्स 109.35 के स्तर पर पहुंच गया था.
78.70 तक मजबूत हो सकता है रुपया
HDFC सिक्यॉरिटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि रिजनल करेंसी में रुपए का प्रदर्शन ज्यादा मजबूत रहा है. आज ज्यादातर एशियाई करेंसी में मजबूती आई है. आने वाले दिनों में रुपए और मजबूती दिख सकती है. रुपया मजबूत होकर 79.20-78.70 के स्तर तक मजबूत हो सकता है.
GOI बॉन्ड के ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होने की उम्मीद बढ़ी
कोटक सिक्यॉरिटीज के करेंसी डेरिवेटिव वाइस प्रेसिडेंट अनिंद्य बनर्जी ने कहा कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का बॉन्ड ग्लोबल इंडेक्स में जल्द शामिल हो सकता है. इसी उम्मीद के कारण आज रुपए में तेजी आई है. रुपए में और मजबूती की संभावना है. अभी यह 79.25-79.85 के दायरे में रहेगा.
लॉन्ग टर्म में भारतीय बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहेगा
आज शेयर बाजार की तेजी को लेकर कोटक सिक्यॉरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि निवेशकों को लगता है कि लॉन्ग टर्म में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहेगा. इसलिए कल की गिरावट के बाद भर-भर कर खरीदारी हुई. शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी बने रहने का अनुमान है. आज भयंकर तेजी आई है. ऐसे में बाजार एक दायरे में रह सकता है.
गिरावट पर बायर्स के बीच लगी होड़
मेहता इक्विटीज के रिसर्च ऐनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा कि कल की गिरावट के बाद निवेशकों ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. टेक्निकल आधार पर निफ्टी के लिए 18000 का स्तर महत्वपूर्ण है. इसे पार करने के बाद निफ्टी 18605 की तरफ आगे बढ़ेगा.