Retail Inflation in August: महंगाई के मोर्चे पर उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) में पिछले महीने के मुकाबले कुछ नरमी देखने को मिली. सब्जियों और अनाज की कीमतों में कमी इसकी मुख्य वजह रही.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2021 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित (Consumer Price Index) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति 5.30 फीसदी थी. इसके पिछले महीने जुलाई, 2021 में इसे 6.69 फीसदी दर्ज किया गया था. 

 

इसके पिछले साल समान महीने में तुलना करने पर खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त 2020 में 6.69 फीसदी था. वहीं, फूड बास्केट में मुद्रास्फीति अगस्त में 3.11 प्रतिशत थी, जो कि पिछले महीने में 3.96 प्रतिशत थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सब्जियों और अनाज की कीमतों में आई कमी

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में सालाना आधार पर सब्जियों (Vegetable Price) की कीमतों में 11.68 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और अनाज और उसके प्रोडक्ट (Cereals and products Inflation) की कीमतों में भी 1.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. 

अगस्त में खाद्य तेल की कीमतों में 33 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई, वहीं ईंधन की कीमतों में 12.95 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. 

RBI की गाइडलाइंस

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) मौद्रिक नीति तय करते समय खुदरा मुद्रास्फीति की दर पर गौर करता है. संसद ने रिजर्व बैंक को खुदरा मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत रखने की नीतिगत जिम्मेदारी दी. इसमें कुछ समय के लिए दो प्रतिशत के दायरे में घट-बढ़ हो सकती है.