RBI MPC Meeting Updates: रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी का एलान, आरबीआई गवर्नर ने कहा- महंगाई अभी भी चिंता का विषय

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: December 07, 2022, 11.29 AM IST,

RBI monetary policy and rate hike: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास पॉलिसी का आज पॉलिसी का एलान किया है. रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा हुआ है.

RBI MPC Meet Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की पॉलिसी का ऐलान हो गया है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया है. इस साल ब्‍याज दरों में यह 5वीं बढ़ोतरी है. रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है. पॉलिसी का एलान करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई अभी भी चिंता का विषय है. रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और पर्सनल होन (Personal Loan) की EMI पर पड़ेगा.  

हाइलाइट्स

Wed, Dec 07, 2022, 11:12 AM

नेट प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) फ्लो बना हुआ है. अप्रैल-अक्टूबर 2022 के दौरान पिछले वर्ष की इसी अवधि के 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 22.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया.

Wed, Dec 07, 2022, 11:12 AM

मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की अगली मीटिंग 6 से 8 फरवरी 2023 को होगी.

Wed, Dec 07, 2022, 11:10 AM

सेकंडरी मार्केट में शेयर्स की खरीद के लिए UPI के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है.

Wed, Dec 07, 2022, 11:02 AM

विदेशी मुद्रा भंडार का आकार सुविधाजनक है और 2 दिसंबर तक 524 बिलियन अमेरिकी डॉलर (21 अक्टूबर) से बढ़कर 551.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है.

Wed, Dec 07, 2022, 11:00 AM

रेमिटेंस में इस साल 22.6% की बढ़त हई. करेंट अकाउंट डेफिसिट को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. FPI निवेश में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हुई है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:59 AM

फोरेक्स रिजर्व की स्थिति अच्छी है और इसमें बढ़ोतरी भी हो रही है. भारत का विदेशी कर्ज इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुकाबले कम है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:55 AM

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि पहले महंगाई को 6% से नीचे लाएंगे फिर 4% के स्तर पर लाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

Wed, Dec 07, 2022, 10:52 AM

गोल्ड प्राइस रिस्क के एक्सपोजर को IFSC के एक्सचेंज में हेज किया जा सकेगा. ज्वेलर्स और सोने के कारोबारियों को इससे फायदा होगा.

Wed, Dec 07, 2022, 10:50 AM

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा, कुछ देशों को छोड़ रु बाकी देशों के मुकाबले डॉलर के मुकाबले कम गिरा है.अमेरिका में हमेशा ब्याज दरें बढ़ती नहीं रह सकतीं.

Wed, Dec 07, 2022, 10:50 AM

खाद्य महंगाई दर में कमी आने का अनुमान.हालांकि दूध, अनाज और मसालों के दाम बढ़े हुए रह सकते हैं. महंगाई के लिए फ्यूल की कीमतें एक बड़ी चुनौती है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:48 AM

एग्रीकल्चर और सर्विस सेक्टर से अच्छे संकेत हैं.स्टील की अच्छी मांग है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:46 AM

शहरी इलाकों में अच्छी मांग है. गाड़ियों की बिक्री अच्छी हो रही. टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अच्छी मांग है.

Wed, Dec 07, 2022, 10:26 AM

GDP अनुमान पर RBI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY23 में GDP ग्रोथ 6.8% संभव  

FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7% से घटाकर 6.8% किया

FY24 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.1% संभव     

FY24 की पहली तिमाही में CPI 5% संभव

FY24 की दूसरी तिमाही में CPI 5.4% संभव

 

Wed, Dec 07, 2022, 10:25 AM

लिक्विडिटी को लेकर RBI कोई दिक्‍कत नहीं आने देगा: गवर्नर

Wed, Dec 07, 2022, 10:24 AM

महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे आने पर 4 फीसदी के लक्ष्‍य पर होगा फोकस: आरबीआई गवर्नर

Wed, Dec 07, 2022, 10:22 AM

ग्‍लोबल मंदी में हम पूरी तरह सुरक्षित नहीं रह सकते हैं: आरबीआई गवर्नर

Wed, Dec 07, 2022, 10:20 AM

FY24 में रिटेल महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान: आरबीआई 

Wed, Dec 07, 2022, 10:19 AM

RBI ने FY23 में रिटेल महंगाई दर का अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है. 

Wed, Dec 07, 2022, 10:15 AM

कंस्‍ट्रक्‍शन में अच्‍छी रिकवरी: आरबीआई 

Wed, Dec 07, 2022, 10:15 AM

FY23 में GDP ग्रोथ 6.8 फीसदी रहने का अनुमान: आरबीआई 

Wed, Dec 07, 2022, 10:14 AM

6 में से 4 सदस्य अकोमोडेटिव रुख वापस लेने के पक्ष में थे. महंगाई के अभी भी तय लक्ष्य के ऊपर रहने के आसार: RBI गवर्नर 

Wed, Dec 07, 2022, 10:13 AM

महंगाई दर अगले 4 महीने 4 फीसदी से ऊपर रह सकती है: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Dec 07, 2022, 10:13 AM

रूरल डिमांड में सुधार दिखाई दे रहा है: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Dec 07, 2022, 10:12 AM

दूसरी तिमाही की ग्रोथ 6.3 फीसदी अनुमान के मुताबिक रही: आरबीआई गवर्नर 

Wed, Dec 07, 2022, 10:11 AM

RBI MPC LIVE: एमपीसी के 6 में से 5 सदस्‍यों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के पक्ष में थे.   

Wed, Dec 07, 2022, 10:09 AM

RBI MPC LIVE:  रेपो रेट 5.9 फीसदी से बढ़कर 6.25 फीसदी हुआ. 

Wed, Dec 07, 2022, 10:03 AM

महंगाई अभी भी चिंता बनी हुई है: आरबीआई गवर्नर  

Wed, Dec 07, 2022, 09:54 AM

RBI गवर्नर का संबोधन शुरू 

Wed, Dec 07, 2022, 09:28 AM

RBI MPC Live: रिजर्व बैंक ने इस साल अब तक 4 बार रेपो रेट बढ़ाया है. इस अवधि में रेपो रेट में 1.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. 

Wed, Dec 07, 2022, 09:21 AM

RBI MPC Live: पॉलिसी से पहले बाजार की फ्लैट शुरुआत, रुपया कमजोर खुला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक मॉनिटर पॉलिसी कमिटी के फैसलों से पहले आज शेयर बाजार फ्लैट खुला. आज सुबह  सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 62615 के स्तर पर और निफ्टी 4 अंक फिसल कर 18638 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. LT, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक के शेयरों में तेजी है. कोटक महिंद्रा बैंक, NTPC, विप्रो और HDFC जैसे शेयरों में गिरावट है. रुपया भी 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.66 के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपए में 1 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी जिसके बाद यह एक महीने के निचले स्तरों पर पहुंच गया था.

 

Wed, Dec 07, 2022, 09:12 AM

RBI MPC Meeting Live: क्‍या है फिच का आकलन

रेटिंग एजेंसी फिच का कहना है, ''रुपये को सपोर्ट देने के लिए आरबीआई पहले ही दखल दिया है और आगे भी ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी से करंसी को सपोर्ट मिल सकता है. साथ ही महंगाई को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी. हमारा मानना है कि दिसंबर तक रेपो रेट को बढ़ाकर 6.15 फीसदी तक करेगा और उसके बाद 2023 में इसे होल्‍ड करेगा.'' अभी रेपो रेट 5.9 फीसदी पर है. 

Wed, Dec 07, 2022, 08:38 AM

RBI MPC Meeting Live: RBI ने इस साल 4 मई को रेपो रेट में 0.4 फीसदी, 8 जून को 0.5 फीसदी, 5 अगस्त को 0.5 फीसदी और 30 सितंबर को 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. रेपो रेट में बढ़ोतरी के चलते लगातार कर्ज महंगा हो रहा है. 

Wed, Dec 07, 2022, 08:15 AM

RBI MPC Meeting December 2022 Live Updates:  इक्विटी रिसर्च फर्म नुवामा वेल्‍थ मैनेजमेंट का आकलन है कि आरबीआई अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 30-35bp बढ़ोतरी का एलान कर सकता है. महंगाई अभी भी ज्‍यादा है, हालांकि यह अपने पीक से नीचे है. यूएस फेड ने भी रेट हाइक की रफ्तार में कमी लाने के संकेत दिए हैं. 

Wed, Dec 07, 2022, 08:14 AM

RBI MPC Meeting December 2022 Live Updates: इंडस्‍ट्री संगठन एसोचैम ने हाल ही में आरबीआई गवर्नर को लेटर लिखकर कहा था कि रेपो रेट में बढ़ोतरी 25-35 bps के बीच की जानी चाहिए. कई अर्थशास्त्रियों का भी कहना था कि ब्‍याज दरों में इजाफा 25-35 bps के बीच हो सकताा है. 

Wed, Dec 07, 2022, 07:59 AM

RBI MPC Meeting December 2022 Live Updates: आरबीआई की एमपीसी मीट के एलान से पहले इंडस्‍ट्री ने ब्‍याज दर बढ़ोतरी में नरमी बरतने की मांग की है. 

Wed, Dec 07, 2022, 07:19 AM

शेयर बाजार की पॉलिसी पर नजर

शेयर बाजार की नजर आज रिजर्व बैंक की तरफ से इस साल की आखिरी मॉनिटरी पॉलिसी (RBI MPC Meeting) पर रहेगी. ग्‍लोबल बाजारों से कमजोर संकेत हैं. अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही. डाउ जोन्स 1.03 फीसदी, नैस्डैक 225 अंक यानी 2 फीसदी और S&P 500 1.44 फीसदी फिसलकर बंद हुआ. SGX Nifty में इस समय 55 अंकों की गिरावट है. उम्‍मीद है कि अगले हफ्ते की बैठक में फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) इंटरेस्ट रेट में फिर से बड़ी बढ़ोतरी कर सकता है.

Wed, Dec 07, 2022, 07:19 AM

RBI रेपो रेट में 0.35% की बढ़ोतरी कर सकता है. 

Wed, Dec 07, 2022, 07:17 AM

सुबह 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास आज 10 बजे मॉनेटरी पॉलिसी का एलान करेंगे. 

Tue, Dec 06, 2022, 03:06 PM

RBI पॉलिसी पर Zee Business का एक्‍सपर्ट महापोल

80 फीसदी एक्‍सपर्ट का मानना है कि RBI इस बार रेपो रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा कर सकता है. वहीं, 20 फीसदी एक्‍सपर्ट का कहना है कि बयाज दरों में 25 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी होग. 

Tue, Dec 06, 2022, 11:43 AM

क्या RBI कल आखिरी बार ब्याज दरें बढ़ाएगा

Tue, Dec 06, 2022, 09:54 AM

25 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ सकता है रेपो रेट: इंडिया रेटिंग्‍स

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च में मुख्य अर्थशास्त्री डी के पंत के मुताबिक, महंगाई में और गिरावट आने की उम्मीद है. हालांकि, इस तिमाही में यह 6% के ऊपर ही रहेगी. हमारा मानना है कि आरबीआई दिसंबर, 2022 की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है. 

Tue, Dec 06, 2022, 09:53 AM

रेपो रेट में 0.35 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी: SBI रिपोर्ट 

SBI ने एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा कि हमें उम्मीद है कि आरबीआई दिसंबर नीति (RBI MPC meeting) में दरों में कम बढ़ोतरी करेगा. ऐसा लगता है कि रेपो रेट में 0.35 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी. हमारा मानना है कि 6.25 प्रतिशत पर रेपो दर स्थिर हो जाएगी. इस रिसर्च रिपोर्ट को एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने लिखा है. कई दूसरे विशेषज्ञों ने भी दरों में 0.25-0.35 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना जताई है. 

Tue, Dec 06, 2022, 09:52 AM

इस साल चार बार बढ़ चुकी हैं ब्‍याज दरें 

आरबीआई (RBI) ने मई में अचानक रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद तीन बार प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.50-0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस समय रेपो दर 5.9 फीसदी है. एमपीसी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की राह पर चल सकती है जिसने इस महीने के आखिर में दरों में कुछ कम बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं.

Tue, Dec 06, 2022, 09:51 AM

अजय बग्‍गा को 35 bps बढ़ोतरी का अनुमान 

एक्‍सपर्ट व एलीमेंट्स प्‍लेटफॉर्म्‍स के चेयरमैन अजय बग्‍गा ने कहा, ''महंगाई के टारगेट और घरेलू चिंताओं के चलते मुझे लगता है कि 35 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाएंगे. मेरी निजी सोच यही थी कि इस बार ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी छोड़ सकते थे लेकिन उनके उपर महंगाई का दबाव बहुत रहेगा इसलिए 35 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी होगी. फिर फरवरी में 25 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ोतरी करके 6.5 फीसदी पर इस रेट हाइक का साइकिल का खत्‍म हो जाना चाहिए. बशर्ते कोई बहुत बड़ा संकट न आए.''

Tue, Dec 06, 2022, 09:48 AM

रेपो  रेट में 35 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी मुमकिन

MPC की मीटिंग में महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दर में बढ़ोतरी पर फैसला हो सकता है. एक्‍सपर्ट मान रहे हैं कि अभी इकोनॉमी को ग्रोथ की जरूरत है. लेकिन, महंगाई के टारगेट और घरेलू चिंताओं के चलते ब्‍याज दरों में 35 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा हो सकता है.

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

गर्मियों की छुट्टियों में सामान पैक कर पहुंच जाएं कश्मीर, IRCTC दे रहा है छह दिन का टूर पैकेज, रहने-खाने का पूरा इंतजाम

PNB Housing ने दिया बिजनेस अपडेट, FY25 में लोन में 17% ग्रोथ की उम्मीद, मंगलवार को शेयर पर रखें नजर

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, घटनास्थल के लिए रवाना हुई रेस्क्यू टीम