RBI Monetary Policy Highlights: रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा; महंगा होगा लोन, EMI पर भी पड़ेगा असर

Written By:आशुतोष ओझा Updated on: September 30, 2022, 01.26 PM IST,

RBI monetary policy Live Updates: मई 2022 से अबतक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 190 बेसिस प्‍वाइंट (1.90 फीसदी) का इजाफा कर चुका है. 

RBI monetary policy Live Updates: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है. ब्‍याज दरों में लगातार चौथी बार इजाफा हुआ है. RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने शुक्रवार (30 सितंबर 2022) को बाई-मंथली मॉनेटरी पॉलिसी का एलान किया. रेपो रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है. जोकि तीन साल में सबसे ज्‍यादा है. महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक ने एक बार फिर कर्ज महंगा करने का फैसला किया. मई 2022 से अबतक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 190 बेसिस प्‍वाइंट (1.90 फीसदी) का इजाफा कर चुका है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे. लोन की मौजूदा EMI में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. RBI गवर्नर ने कहा कि FY23 में GDP ग्रोथ 7 फीसदी रह सकती है. साथ ही इस अवधि के लिए महंगाई दर का अनुमान 6.7% जताया है.

हाइलाइट्स

Fri, Sep 30, 2022, 12:38 PM

RBI Policy: क्‍या पॉजिटिव, क्‍या निगेटिव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Fri, Sep 30, 2022, 12:33 PM

रेपो रेट बढ़ने से बाजार गदगद, बैंक शेयरों में खरीदारी

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास के रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी के एलान के बाद शेयर बाजार में जबरदस्‍त रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्‍स ने 700 अंक से ज्‍यादा की लंबी छलांग लगा दी. वहीं, निफ्टी एक बार फिर 17 हजार के लेवल को पार कर गया. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जबदस्‍त खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी बैंक, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्‍टोरल इंडेक्‍स में 2 फीसदी से ज्‍यादा उछाल है. 

Fri, Sep 30, 2022, 12:05 PM

महंगाई और ब्‍याज दरों के बीच अंतर और कम हुआ

सैमको सिक्‍युरिटीज के हेड (मार्केट प्रॉस्‍पेक्टिव्‍स) अपूर्व सेठ का कहना है कि रिजर्व बैंक ने रेपो रेट आधा फीसदी बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है. इस रेट हाइक के बाद महंगाई और ब्‍याज दरों के बीच अंतर और कम हुआ है. महंगाई दर अभी 7 फीसदी पर है. अन्‍य दूसरी बड़ी वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍थाओं के मुकाबले हम ज्‍यादा बेहतर स्थिति में हैं. सभी प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाएं उच्‍च महंगाई दर से जूझ रही हैं. जिस तरह से महंगाई और ब्‍याज दरों के बीच अंतर कम हुआ है, उससे उम्‍मीद है कि आगे रेट हाइक की रफ्तार कम होगी.   

Fri, Sep 30, 2022, 12:02 PM

जानते हैं आरबीआई गवर्नर ने आज के संबोधन में देश की इकोनॉमी और फाइनेंशियल मार्केट को लेकर क्या जरूरी बातें बताईं और क्या फोरकास्ट जारी किए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेपो रेट बढ़ा, GDP ग्रोथ अनुमान घटा, यहां पढ़ें गवर्नर शक्तिकांत दास की 10 बड़ी बातें

 

 

Fri, Sep 30, 2022, 10:49 AM

अनुमान के मुताबिक बढ़ा रेपो रेट: एक्‍सपर्ट

स्‍वास्तिका इन्‍वेस्‍टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा का कहना है कि रिजर्व बैंक ने आज अनुमान के मुताबिक ही आधा फीसदी रेपो रेट बढ़ाया है. ग्‍लोबल अनिश्चितता को देखते हुए आरबीआई का यह कदम उम्‍मीद के मुताबिक है. आगे महंगाई में नरमी के संकेत है. आरबीआई की कमेंट्री में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में कटौती एक निराशाजनक बात रही. एमके ग्‍लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की लीड इकोनॉमिस्‍ट माधवी अरोड़ा का कहना है कि एमपीसी में 50 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा अनुमान के अनुरूप है. जहां तक महंगाई की बात है, तो अब यह आरबीआई के अनुमान के दायरे में आ सकती है. 

Fri, Sep 30, 2022, 10:46 AM

रुपये पर RBI गवर्नर ने क्‍या कहा... 

Fri, Sep 30, 2022, 10:43 AM

Fri, Sep 30, 2022, 10:41 AM

लिक्विडिटी की स्थिति पर नजर: RBI

आरबीआई गवर्नर का कहना है कि लिक्विडिटी की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. अब से केवल 14 दिन के VRRR ऑक्शन होंगे. RBI ने 28 दिन के VRRR को 14 दिन में मर्ज किया है. 

Fri, Sep 30, 2022, 10:38 AM

FY24 के Q1 में महंगाई दर 5% संभव: RBI

आरबीआई गवर्नर का कहना है कि FY24 के Q1 में महंगाई दर 5 फीसदी रह सकती है. मॉनसून के देरी से लौटने के कारण सब्जियों की कीमतों पर असर हुआ है

Fri, Sep 30, 2022, 10:36 AM

FY23 Q3 में रियल GDP ग्रोथ 4.6% संभव: RB

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 Q1 में रियल GDP ग्रोथ 7.2% संभव: RBI

FY24 के Q1 में महंगाई दर 5% संभव: RBI

Fri, Sep 30, 2022, 10:20 AM

FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3% संभव: RBI 

RBI गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि भारत का GDP ग्रोथ आज भी सबसे बेहतर है. FY23 की दूसरी छमाही में मांग बेहतर रहेगी. FY23 Q2 में GDP ग्रोथ 6.3% रह सकती है. 

Fri, Sep 30, 2022, 10:16 AM

RBI ने जारी की मॉनेटरी पॉलिसी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेपो रेट में 0.50% बढ़ोतरी का ऐलान

रेपो रेट 5.40% से बढ़कर 5.90%

MPC के 6 में से 5 सदस्य दरें बढ़ाने के पक्ष में

महंगाई अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है: RBI

SDF 5.15% से बढ़कर 5.65%: RBI

सभी सेक्टर के लिए महंगाई चिंता का विषय: RBI

Fri, Sep 30, 2022, 09:17 AM

RBI पॉलिसी से दबाव में बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सेंसेक्स 170 अंक गिरकर 56,240 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी की शुरुआत 20 अंक लुढ़ककर 16,798 के स्तर पर हुई. 

Fri, Sep 30, 2022, 09:12 AM

इस पॉलिसी पर क्‍या है ब्रोकरेज का अनुमान 

ORGANISATION REPO RATE HIKE EXPECTATION
CRISIL 50 BPS
SBI 50 BPS
Deutsche Bank 50 BPS
Barclays 50 BPS
Anand Rathi 50 BPS
   

 

Fri, Sep 30, 2022, 08:51 AM

पिछली पॉलिसी के अहम एलान 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी

MSF 5.15% से बढ़कर 5.65%

MPC बैठक में अकोमोडेटिव रुख वापस लेने पर फोकस

FY23 रियल GDP ग्रोथ 7.2% पर बरकरार

FY23 में महंगाई दर 6.7% पर बरकरार

FY23 के Q2 में महंगाई दर 7.4% से घटाकर 7.1%  किया

FY23 के Q3 में महंगाई दर 6.2% से बढ़ाकर 6.4% किया

FY23 के Q4 में महंगाई दर 5.8% बरकरार

 

Fri, Sep 30, 2022, 08:32 AM

अभी क्‍या हैं पॉलिसी दरें 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेपो रेट                                 5.4%

MSF रेट                              5.65%

स्‍टैंडिंग डिपॉजिट रेट               5.15%

रिवर्स रेपो रेट                        3.35%

बैंक रेट                                5.65%

CRR                                   4.5%

SLR                                      18%

Fri, Sep 30, 2022, 08:15 AM

अजीत बनर्जी, सीआईओ, श्रीराम लाइफ इंश्‍योरेंस

अगस्‍त में महंगाई दर 7 फीसदी पर रही. यह रिजर्व बैंक के लक्ष्‍य से ज्‍यादा है. महंगाई पर काबू पाने के लिए एमपीसी मीटिंग में आरबीआई 35-50 bps के बीच रेपो रेट बढ़ा सकता है. हाल में तेल की कीमतों में आई नरमी से महंगाई के मोर्चे पर नरमी देखने को मिल सकती है. रिजर्व बैंक को कुछ हद तक राहत मिलेगी. 

Fri, Sep 30, 2022, 07:46 AM

RBI पॉलिसी पर सबसे बड़ी कवरेज 

Fri, Sep 30, 2022, 07:41 AM

सरकार ने आरबीआई को दो फीसदी के घट-बढ़ के साथ खुदरा महंगाई को चार फीसदी पर रखने का लक्ष्य दिया है. रियल एस्‍टेट कंसल्‍टेंट कंपनी कंपनी एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि दुनिया भर में महंगाई के दबाव के साथ कई देशों ने हाल में लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा भारत भी वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ जुड़ा हुआ है और महंगाई पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे. 

Fri, Sep 30, 2022, 07:36 AM

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि पिछले सप्ताह फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में वृद्धि के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए इस बार मौद्रिक नीति पर अधिक बारीकी से नजर रखी जाएगी. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि आरबीआई आगामी एमपीसी की बैठक में रेपो दर में एक बार फिर 0.50 फीसदी की वृद्धि कर सकता है.

Fri, Sep 30, 2022, 07:32 AM

SBI रिसर्च का कहना है कि मॉनेटरी पॉलिसी समीक्षा में रिजर्व बैंक रेपो रेट में आधा फीसदी का इजाफा कर सकता है. महंगाई के दबाव को देखते हुए रिजर्व बैंक का यह कदम देखने को मिल सकता है. नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के इस साइकिल में पीक रेपो रेट 6.25 फीसदी हो सकता है. इसका मतलब कि दिसंबर की पॉलिसी में 35 बेसिस प्‍वाइंट का फाइनल रेट हाइक देखने को मिल सकता है.  

Fri, Sep 30, 2022, 07:26 AM

रिसर्च फर्म एडलवाइजस सिक्‍युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी पर है. महंगाई खासकर खाने-पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस साल उत्‍पादन में कमी का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, यूएस फेड कमजोर ग्रोथ के आंकड़ों के बावजूद महंगाई पर सख्‍त बना हुआ है. इसका असर भारत समेत दुनियाभर में हो रहा है. ऐसे में RBI भी एक बार फिर रेपो रेट में 50 बेसिस प्‍वाइंट का इजाफा कर सकता है और आगे भी दरों में बढ़ोतरी बनी रह सकती है. 

Fri, Sep 30, 2022, 07:21 AM

US फेड के बाद अब RBI का एक्‍शन!

अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने लगातार तीसरी बार ब्‍याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी है. इसके बाद से दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली. वहीं, डॉलर में जबरदस्‍त मजबूती दिखाई दी. मार्केट के जानकार मानते हैं कि रिजर्व बैंक लगातार चौथी बार रेपो रेट (Repo Rate) में इजाफा कर सकता है. ब्‍याज दरों में आधा फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

Scam: 2700 गवाह.. 6 टन सबूत.. 200 वकीलों की फौज.. महिला ने बैंक शुरू कर के किया ₹1 लाख करोड़ का घोटाला, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Layoff: साल भर में ही 70 हजार कर्मचारियों को निकाला गया Job से, जानिए कौन-कौन सी कंपनियों ने की छंटनी

अहमदाबाद जा रहे इंडिगो के विमान का लैंडिंग गियर हुआ खराब, 170 लोग थे सवार,वापस लौटा दिल्ली