Delhi-Dehradun Expressway: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का काम जोर-शोर से आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बताया कि एक बार इस एक्सप्रेस वे के निर्माण का काम पूरा हो जाए तो, दिल्ली से देहरादून का सफर बस ढाई घंटे में पूरा किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना से सबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. 

रात में चल रहा है निर्माण कार्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां डाटकाली मंदिर के निकट एक्सप्रेस-वे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में परियोजना से सबंधित कार्यों में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण को सभी प्रकार का सहयोग दिया जाएगा. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे के उत्तराखंड में होने वाले कार्यों के लिए रात्रि में भी काम करने अनुमति दी गई है. 

 

सिर्फ ढाई घंटे में पहुंच जाएंगे देहरादून

उन्होंने काम में लगी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ काम पूरा करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र दो से ढ़ाई घंटे में पूरी हो जाएगी जिससे दिल्ली और उसके आस-पास के लोगों को उत्तराखंड आने में काफी सुगमता होगी. 

मार्च 2024 तक पूरा हो जाएगा एक्सप्रेसवे

उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तेज गति से सड़क संपर्क बढ़ रहा है, उससे आने वाले समय में राज्य में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आयेगी. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2024 तक एक्सप्रेस-वे के कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है और प्रयास किये जा रहे हैं कि उससे पहले ही इन्हें पूरा कर लिया जाए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें