BJP Manifesto Sankalp Patra: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया.  इसमें युवा, किसान और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं.

देश भर में खोले जाएंगे 315 मेडिकल कॉलेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवाओं के लिए नए अवसर 27+ लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ, पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 46 + करोड़ ऋण प्रदान करके रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान किए  गए. 7 आईआईटी, 16 ट्रिपल आईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स, 315 मेडिकल कॉलेज और 390 विश्वविद्यालय खुलने से युवाओं को उच्च शिक्षा के अपार अवसर मिल रहे हैं . 1.4 + करोड़ युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण से कुशल बनाया जा रहा है. भारत को दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में स्थापित किया. पेपर लीक की रोकथाम के लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 पारित किया. 280 एथलीटों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के अंतर्गत ओलंपिक और पैरालंपिक में प्रोत्साहन दिया, जिससे इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर हुआ.

फसलों की एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी

  • 11+ करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपये प्रति वर्ष सीधे उनके बैंक खातों में मिल रहें फसलों की एमएसपी में लगातार बढ़ोतरी.
  • 2013 से 2024 के बीच कृषि बजट में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी.
  • 4+ करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा की गारंटी मिली.
  • वैश्विक कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद 11 लाख करोड़ रुपये की सब्सिडी उपलब्ध कराकर किफायती खाद उपलब्ध हो रही हैं
  • गरीब परिवारजनों की सेवा 280+ करोड़ परिवारजनों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 2020 से लगातार मुफ्त राशन.
  • 50+ करोड़ नागरिकों को पीएम- जनधन खातों के माध्यम से बैंकिंग प्रणाली से जोड़कर अर्थतंत्र की मुख्यधारा में शामिल किया.
  • 34 लाख करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभार्थी परिवारों के बैंक खातों में भेजे गए.
  • 34+ करोड़ नागरिकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी मिली.
  • 4+ करोड़ परिवारों को पीएम आवास एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से पक्के मकान देकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया.
  • 14 + करोड़ परिवारों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल सुलभ हुआ 25+ करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले.

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए

हमारी सरकार गरीब कल्याण को समर्पित है.हम प्रत्येक गरीब परिवार को गरीबी से बाहर निकालने एवं गरिमापूर्ण जीवन स्तर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.पिछले दस वर्षों में हमने गरीब कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं, उससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है. हमारी नीतियों एवं योजनाओं के केंद्र में गरीब का हित निहित है. गरीब के जीवन स्तर में सुधार, उनकी आय में वृद्धि और सम्मानपूर्ण जीवन हमारी प्रतिबद्धता है. अगले 5 वर्षों के लिए मुफ्त राशन हम 2020 से 80+ करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन दे रहें है. हम अगले पांच वर्षों तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रदान करना जारी रखेंगे. गरीब की थाली को सुरक्षित रखेंगे हमने सब्जियों और दालों के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष (प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड) स्थापित करके गरीब की थाली को सुरक्षित किया है. हम दाल, खाद्य तेलों और सब्जियों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनकर गरीब की थाली को सुरक्षित करने के प्रयासों को जारी रखेंगे. निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं हमने आयुष्मान भारत के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य इलाज प्रदान किया है. हम आयुष्मान भारत और अन्य ऐसी पहलों का विस्तार करके नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं जारी रखेंगे.

 4+ करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया

  • पीएम आवास योजना का विस्तार हमने 4+ करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है.
  • हम इस योजना के दूरगामी लाभों को समझते हुए पीएम आवास योजना का विस्तार करके हर गरीब परिवार को गुणवत्तापूर्ण आवास की सुविधा प्रदान करेंगे.
  • हर घर नल से जल हम गांवों, कस्बों और शहरों के हर घर में नल से स्वच्छ जल सुनिश्चित करेंगे.
  • हम तकनीक का उपयोग कर पानी की बचत और इसके सदुपयोग को सुनिश्चित करेंगे.
  • झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास की सुविधा झुगी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारजनों को पक्का घर देना हमारी प्राथमिकता है.
  • पिछले दस वर्षों में इस दिशा में हमने एक सफल मॉडल स्थापित किया है.
  • इस मॉडल पर हम तेजी से स्लम रीडेवलपमेंट करेंगे.
  • सभी को स्वच्छ ईंधन हमने पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए हैं.
  • हम इस योजना को जारी रखेंगे और कार्यक्रम का विस्तार करेंगे.
  • 'ज़ीरो बिजली का बिल हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर महीने मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिससे इन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो जाए.