BJP Manifesto Sankalp Patra: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto Sankalp Patra) जारी कर दिया है.  इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई मंत्री मौजूद थे. पार्टी अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है. इस संकल्प पत्र का शीर्षक ‘मोदी की गारंटी’ है और यह GYAN (गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं) पर केंद्रित है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को संकल्प पत्र भी सौंपे.

15 लाख लोगों से मांगे सुझाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव घोषणा पत्र समिति के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि संकल्प पत्र समिति के पास तीन माध्यमों से 15 लाख के लगभग सुझाव आए. इन सुझावों में से मुख्य मुद्दे ढूंढ कर उन पर कार्य किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र- 2024 तैयार किया गया. इस अवसर पर घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले दस वर्षों में भाजपा ने देशवासियों से किया हर वादा और हर संकल्प को हमने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा किया है.

पार्टी ने गिनाई उपलब्धियां

नारी शक्ति का वंदन 10+ करोड़ माताओं-बहनों को पीएम उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन स्वच्छ ईंधन की व्यवस्था की तीन तलाक की कुप्रथा को खत्म करके मुस्लिम महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ.

11+ करोड़ महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाए गए.

शौचालयों के कारण गरिमापूर्ण जीवन सुलभ हुआ 6+ करोड़ माताओं और बच्चों का मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण हुआ.

महिला कर्मचारियों के लिए पेड मातृत्व अवकाश 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया.

1 रुपये में सेनेटरी पैड उपलब्ध कराया गया.

3+ करोड़ महिलाओं को पीएम मातृ वंदना के अंतर्गत मातृत्व सेवाओं का लाभ मिला.

नारी शक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा महिलाओं के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में आरक्षण से उनकी सशक्त भागीदारी की राह खुली.

घोषणा पत्र में किया वादा

  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज महिला सशक्तिकरण में दुनिया को दिशा दिखा रहा है. पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं.
  • विकसित भारत बनाने की यात्रा में देश की नारी शक्ति की समान भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता है.
  • हम नए कानूनी प्रावधानों और नीतियों के माध्यम से महिलाओं का गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित करके उन्हें समान विकास के अवसर प्रदान करेंगे.
  • तीन करोड़ लखपति दीदियां हमने एक करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर सशक्त किया है.
  • अब हम तीन करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे.
  • महिला SHG को सर्विस क्षेत्र से जोड़ेंगे हम महिला SHG को कौशल और संसाधनों के माध्यम से आईटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्रों से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने के नए अवसर प्रदान करेंगे.
  • महिला SHG उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाएंगे हम महिला SHG को एक जिला- एक उत्पाद, एफपीओ, एकता मॉल, एक स्टेशन- एक उत्पाद जैसी योजनाएं एवं ओएनडीसी, GeM पोर्टल से जोड़कर उनके उत्पादों को ग्राहकों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे.
  • कामकाजी महिलाओं के लिए सुविधाएं हम औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण करेंगे जिसमें शिशुगृह जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी.
  • विकसित भारत बनाने की यात्रा में देश की नारी शक्ति की समान भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्रतिबद्धता है.
  • खेल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाएंगे हमारी महिला खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया है.
  • हम महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इससे जुड़े कार्यक्रमों और सुविधाओं का विस्तार करके महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे.
  • महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण एवं रख-रखाव हमने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करके महिलाओं को सम्मानजनक जीवन प्रदान किया है.
  • अब हम महिलाओं की गरिमा, स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण और रख-रखाव सुनिश्चित करेंगे.
  • महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा एनीमिया, स्तन कैंसर, ऑस्टियोपोरोसिस, सर्वाइकल कैंसर जैसी समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर, महिलाओं के स्वस्थ जीवन के लिए और अधिक प्रयास करेंगे. एक विशेष अभियान चलाकर महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर को पूर्णता से दूर करेंगे.
  • श्री नारी शक्ति वंदन अधिनियम का क्रियान्वयन हमने वर्षों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित किया है.
  • हम इसे व्यवस्थित रूप से लागू करके लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करेंगे.
  • शक्ति डेस्क का विस्तार हमने पुलिस स्टेशन में शक्ति डेस्क (महिला हेल्प डेस्क) स्थापित की है.
  • अब, हम शिकायतों की समयबद्ध जांच और समाधान के लिए इनका विस्तार करेंगे.
  • आपातकालीन हेल्पलाइन 112 हम इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) का विस्तार करके, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 की क्षमता को बढ़ाएंगे.
  • लड़कियों और महिलाओं के लिए स्नातक या व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाली प्रत्येक लड़की को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के